बिहार में जमीन खरीदते समय 5 बातों का रखें ध्यान, जारी हुआ दिशा निर्देश।
1 .बिहार में जमीन खरीदते समय राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की वेबसाइट पर जा कर आप जमीन की पूरी डिटेल्स प्राप्त करें(http://lrc.bih.nic.in/default.aspx)
2 .जमीन खरीदने से पहले ये सुनिश्चित करें की उस जमीन का असली मालिक कौन हैं।
3 .बिहार सरकार की वेबसाइट पोर्टल से जमीन मालिक का नाम तथा जमीन की पूरी डिटेल्स प्राप्त करें तभी जमीन की खरीदारी करें।
4 .जमीन खरीदने से पहले ये जरूर पता करें की जमीन कही सरकारी तो नहीं हैं। इसकी जानकारी आपको आधिकारिक वेबसाइट http://lrc.bih.nic.in/default.aspx से प्राप्त होगी।
5 .राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की वेबसाइट पर जमीन की सही डिटेल्स मिल रही है तभी जमीन ख़रीदे। किसे ब्रोकर के बहकावे में न आएं।