न्यूज डेस्क: बिहार में किसानों की समस्या को दूर करने के लिए सीएम नीतीश बड़े-बड़े फैसले ले रहे हैं ताकि राज्य के किसानों की परेशानियां जल्द से जल्द दूर की जा सके। साथ ही साथ उनकी आर्थिक स्थिति को भी मजबूत किया जा सके। इसी बीच एक बड़ी खबर आ रही हैं की नीतीश सरकार ने राज्य के किसानों के लिए कई बड़े फैसले लिए हैं। जिससे किसानों की बल्ले-बल्ले हो रही हैं।
नीतीश सरकार ने लिए 5 बड़े फैसले, किसानों की हुई बल्ले-बल्ले।
1 .नीतीश सरकार ने ऐलान किया है की किसानों को धान अधिप्राप्ति के लिए भू स्वामित्व प्रमाणपत्र की जरुरत नहीं होगी।
2 .नीतीश सरकार ने कहा है की कृषि विभाग की वेबसाइट पर जो निबंधित किसान हैं उन्हें धान अधिप्राप्ति के लिए स्वतः निबंधित मानकर योग्य समझा जाएगा।
3 .बिहार में किसानों की धान अधिप्राप्ति की अधिकतम सीमा को 200 क्विंटल से बढ़ाकर 250 क्विंटल किया गया है। इससे किसानों को काफी लाभ होगा।
4 .नीतीश सरकार ने कहा है की फसल का भुगतान किसानों के खाते में सीधे होगा, 48 घंटे के अंदर उनके अकाउंट में पैसा पहुंचेगा।
5 .बिहार के कृषि मंत्री में कहा है की हम धन के 45 लाख मिट्रिक टन खरीद का लक्ष्य रखें। इसे जल्द से जल्द पूरा करेंगे।