बेखौफ बदमाशों ने सुपौल जिले के पिपरा बाजार में बस स्टैंड चौक के पास सोमवार शाम सीएसपी संचालक से पिस्टल के बल पर दो लाख रुपये लूट लिए। भागने के क्रम में बदमाशों ने दहशत फैलाने के लिए कई राउंड हवाई फायरिंग भी की।
एसबीआई पिपरा शाखा से जुड़े पिपरा ग्राहक सेवा केन्द्र (सीएसपी) संचालक रितेश रंजन एसबीआई पिपरा शाखा से दो लाख की निकासी कर पैदल ही ग्राहक सेवा केन्द्र लौट रहे थे। बैंक से करीब 50 मीटर दूर पहुंचते ही पीछे से पल्सर बाइक पर सवार दो बदमाशों ने पिस्टल सटा दी और रुपये वाला थैला छीन लिया। बैग झपटते ही रितेश ने शोर मचाया। शोर सुनकर आसपास के दुकानदार बदमाश को दबोचने के लिए दौड़े तो बदमाशों ने तीन राउंड हवाई फायरिंग करते हुए अमहा गांव की तरफ भाग निकले।
पुलिस और कुछ स्थानीय लोग बदमाशों का पीछा करने लगे और अमहा चौक के दुकानदारों को घेराबंदी करने को कहा। घेराबंदी देख बदमाश वहां भी हवाई फायरिंग करते हुए भाग निकले। हालांकि पुलिस और स्थानीय लोग शंकरपुर तक बदमाशों का पीछा करते रहे लेकिन सफलता नहीं मिली। थानाध्यक्ष संतोष निराला ने बताया कि धरपकड़ के लिए पुलिस कुछ संदिग्ध स्थानों पर छापेमारी कर रही है। बीच बाजार हुए इस घटना से व्यापारियों में दहशत का माहौल है।