पटना से पूर्णिया पहुंची निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने एक बड़ी कार्रवाई की है। जिला कृषि पदाधिकारी शंकर झा को डेढ़ लाख रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा। इस कार्रवाई को निगरानी की टीम ने जिला कृषि पदाधिकारी के दफ्तर में ही छापेमारी कर अंजाम दिया। शंकर झा के खिलाफ खाद-बीज व्यवसायी आलोक चौधरी उर्फ बमबम ने निगरानी मुख्यालय में एक शिकायत दर्ज कराई थी। इसने जिला कृषि पदाधिकारी पर घूस मांगने का आरोप लगाया था।
इसके बाद ही मुख्यालय के आदेश पर आरोपों की जांच और पूरे मामले की पड़ताल के लिए एक स्पेशल टीम बनाई गई। टीम को लीड करने की जिम्मेवारी DSP विमलेंदु कुमार को दी गई, जिसके बाद मंगलवार को यह टीम पूर्णिया पहुंची। जिला कृषि पदाधिकारी के ऑफिस में पूरा जाल बिछाया। इसके बाद जैसे ही शिकायत करने वाला शख्स रुपए लेकर वहां पहुंचा और शंकर झा ने उसे लिया वैसे ही निगरानी ने वहां पहुंच गई।
निगरानी के DSP विमलेंदु कुमार के अनुसार जिला कृषि पदाधिकारी शंकर झा को निगरानी की टीम ने डेढ़ लाख रुपया रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है। खाद-बीज व्यवसायी आलोक चौधरी उर्फ बमबम की शिकायत यह कार्रवाई की गई है।
6 माह पहले भी जिला कृषि पदाधिकारी शंकर झा द्वारा कई खाद-बीज दुकानों पर कार्रवाई कर लाइसेंस रद्द कर दिया गया था। उस समय इस मामले ने काफी तूल पकड़ा था। इसमें जिला कृषि पदाधिकारी काफी चर्चा में आए थे।