मधेपुरा। मधेपुरा में दो लोगों की हत्या हुई है। बुधवार सुबह हत्या की सूचना से जिले के लोग दहशत में आ गए। पुलिस इन हत्याओं की गुत्थी सुलझाने में लगी है। जहां एक युवक की अपराधियों ने गोली मारकर जान ले ली। वहीं, दूसरे की मौत मामूली विवाद में पीट-पीट कर कर दी गई। इस घटना के बाद से स्वजन काफी दहशत में आ गए हैं। वहीं, इन लोगों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है।
जानकारी के अनुसार मधेपुरा जिले के मुरलीगंज थाना क्षेत्र के रजनी में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। पुलिस हत्या के कारण की जान में जुटी हुई है।
जबकि शहर के बेलहा घाट मुहल्ले में मंगलवार की रात हुई मामूली विवाद में 55 वर्षीय रामलखन मुखिया की लोगों ने पीट-पीट कर हत्या कर दी। पुलिस वहां पहुंचकर मामले की जांच कर रही है।
उपडेट्स जारी है......