
अगर आप बिहार बोर्ड के छात्र हैं और आप इंटर में एडमिशन चाहते हैं तो आपके लिए बिहार बोर्ड ने बड़ा फैसला लिया हैं। इसके बारे में आपको सही जानकारी होनी चाहिए वरना आप बड़ी परेशानी में पड़ सकते हैं।
बिहार बोर्ड द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक इंटर में एडमिशन के लिए प्रथम चयन सूची में जिन छात्रों के नाम जिस कॉलेज या स्कूल के लिए आवंटित किया गया है, वहां पर नामांकन लेना अनिवार्य होगा। अगर आप नमांकन नहीं लेते हैं तो आपका नामांकन रद्द कर दिया जाएगा। साथ ही साथ आपओएफएसएस से भी बाहर हो जाएंगे। इसलिए छात्र इस बात का ख्याल रखें।
अगर आपका नाम किसी कॉलेज या स्कूल के लिए आवंटित किया गया वहां एडमिशन ले लें।
अगर आवंटित स्कूल या कॉलेज पसंद नहीं है तो नामांकन लेने के बाद स्लाइड-अप के लिए आवेदन कर सकते हैं और आप दूसरे स्कूल, कॉलेज में जा सकते हैं। लेकिन आपको आवंटित स्कूल या कॉलेज में नामांकन कराना जरुरी हैं।