कटिहार। झांसा देकर प्रेम विवाह करने के बाद पत्नी को अपने साथ नहीं रखना युवक को महंगा पड़ गया। इसपर ग्रामीणों ने बिजली के पोल से बांधकर युवक की जमकर पिटाई की। वहीं युवक की पत्नी हाथ में झाड़ू लेकर उसपर टूट पड़ी।
जानकारी के मुताबिक, जयप्रकाश नगर निवासी युवती बारीमतपुर निवासी गंगा विश्वास के झांसे में आकर दिल लगा बैठी। दोनों ने बारसोई में कोर्ट मैरिज किया। शादी के बाद युवक अपनी पत्नी को लेकर दिल्ली चला गया। दिल्ली में भी गंगा ने अपनी पत्नी को प्रताड़ित कर उसे अकेला छोड़ दिया। ऐसे में युवती किसी तरह दिल्ली से अपने गांव लौटी। इसी बीच युवक भी जयप्रकाशनगर पहुंचा। ग्रामीणों के हस्तक्षेप के बाद दोनों की शादी मंदिर में विधि विधान के साथ दोबारा कराई गई। दुबारा शादी रचाने के बाद दोनों सिकंदराबाद चले गए। लेकिन वहां भी गंगा अपनी पत्नी को प्रताड़ित करने लगा। कुछ दिनों बाद ही गंगा ने अपनी पत्नी को सालमारी स्टेशन के पास लाकर छोड़ दिया। बुधवार को युवती की नजर जब अपने गांव के युवक पर पड़ी तो वह झाडू लेकर अपने पति पर टूट पड़ी। वहीं ग्रामीणों ने भी बिजली के खंभे से बांधकर युवक की जमकर पिटाई कर दी।