बेगूसराय/PATNA : बिहार एसटीएफ की टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है। एसटीएफ की टीम ने कुख्यात अपराधी बमबम महतो को गिरफ्तार किया है। वहीं पुलिस ने इसके पास के कई हथियार बरामद किये है।
एसटीएफ की ओर से दी गई सूचना के मुताबिक बमबम महतो को बेगूसराय जिले के साहेबपुर कमाल इलाके से गिरफ्तार किया गया है। वहीं इसके पास से एक 315 बोर की रायफल, एक लोडेड मास्केट, एक लोडेड देसी पिस्टल और पांच गोली बरामद की गई है।
बता दें बेगूसराय जिले के नावकोठी थाना क्षेत्र के समासा गांव निवासी कुख्यात बमबम महतो पर जिले का कुख्यात अपराधी है। जिले के अलग-अलग थानों इसके खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज है। पुलिस ने इसकी गिरफ्तारी के लिए 50 हजार का इनाम घोषित कर रखा था।