स्वास्थ्य विभाग के लिस्ट के अनुसार वैशाली जिले में 23 कोरोना के नए मरीज मिले हैं. इसके अलावे जमई में एक, लखीसराय में 1, पटना के दुल्हिनबाजार में 3, आलमगंज में 2, मालसलामी में एक और बख्तियारपुर में 1 कोरोना का मरीज मिले हैं.
गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग ने दो अपडेट जारी किया था. पहले अपडेट में 188 और दूसरे अपडेट में 61 मरीजों के बारे में जानकारी दी थी. गया जिले से 7, बेगूसराय से 3, भागलपुर से 5, मुंगेर से 3, खगड़िया से 9, मुजफ्फरपुर से 3, वेस्ट चंपारण से 5, ईस्ट चंपारण से 6, सीतामढ़ी से 5, बक्सर से 13, अरवल में 1 कैमूर में 1, बेगूसराय से 17, मधेपुरा में 2,अरवल से 1, समस्तीपुर में 10, नवादा में 3, खगड़िया में 5,सुपौल में एक, पटना से 9, पूर्वी चंपारण से एक, वैशाली एक, सारण से 6, मधुबनी से 34, कटिहार से 17 और गोपालगंज से 9 मरीज कोरोना पॉजिटिव मिले थे.