कोशी लाइव_नई सोच नई खबर।
राजेश कुमार पप्पू की रिपोर्ट।
मधेपुरा। प्रखंड क्षेत्र के रामनगर बासुदेवा वार्ड 12 में सोमवार को उप स्वास्थ्य केंद्र का शुभारंभ किया गया। शुभारंभ प्रखंड प्रमुख सुमन देवी, जिप सदस्य नूतन कुमारी,पीएचसी प्रभारी ललन कुमार और राजनंदन यादव ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। मौके पर सुमन देवी ने कहा कि उप-स्वास्थ्य खुलने से अब लोगों को इलाज और टीकाकरण आदि के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा। मौके पर नूतन कुमारी ने कहा कि यहां के लोगों को छोटे मोटी इलाज के लिए भी दूर जाना पड़ता था। पीएचसी प्रभारी डॉ ललन कुमार ने कहा कि उपस्वास्थ्य केंद में एक एएनएम सरिता कुमारी को नियुक्त किया गया है। वहीं उप स्वास्थ्य केंद पर दवाई की भी नियमित रूप से उपलब्ध रहेगी। मौके पर डॉ.बीके आर्यन,डॉ. अजहर इकबाल,डॉ.अकरम,कुमार धनंजय,ममता कुमारी,गीता देवी, शेखर यादव,अमित रजक आदि मौजूद थे।
राजेश कुमार पप्पू की रिपोर्ट।
मधेपुरा। प्रखंड क्षेत्र के रामनगर बासुदेवा वार्ड 12 में सोमवार को उप स्वास्थ्य केंद्र का शुभारंभ किया गया। शुभारंभ प्रखंड प्रमुख सुमन देवी, जिप सदस्य नूतन कुमारी,पीएचसी प्रभारी ललन कुमार और राजनंदन यादव ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। मौके पर सुमन देवी ने कहा कि उप-स्वास्थ्य खुलने से अब लोगों को इलाज और टीकाकरण आदि के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा। मौके पर नूतन कुमारी ने कहा कि यहां के लोगों को छोटे मोटी इलाज के लिए भी दूर जाना पड़ता था। पीएचसी प्रभारी डॉ ललन कुमार ने कहा कि उपस्वास्थ्य केंद में एक एएनएम सरिता कुमारी को नियुक्त किया गया है। वहीं उप स्वास्थ्य केंद पर दवाई की भी नियमित रूप से उपलब्ध रहेगी। मौके पर डॉ.बीके आर्यन,डॉ. अजहर इकबाल,डॉ.अकरम,कुमार धनंजय,ममता कुमारी,गीता देवी, शेखर यादव,अमित रजक आदि मौजूद थे।