कोशी लाइव
बेगूसराय: जिले में शराब माफियाओं का खेल अनवरत जारी है. इसी कड़ी में शनिवार रात मंझौल ओपी पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने ओपी क्षेत्र के जयमंगलागढ़ में गन्ने के खेत से एक ट्रक, एक पिकअप वैन और एक बोलेरो पर लदे 505 कार्टन विदेशी शराब बरामद किया है.
505 कार्टन शराब बरामद
मंझौल अनुमंडल के डीएसपी सूर्यदेव कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना पर ये कारवाई की गई है. जिसमें जब्त सभी वाहनों पर शराब के कार्टन मिले हैं. उन्होंने बताया कि जब्त ट्रक, पिकअप वैन और बोलेरो से 505 कार्टन शराब बरामद किए गए हैं.
505 कार्टन विदेशी शराब बरामद
शराब माफिया भागने में रहे सफल
एसडीपीओ ने बताया कि सूचना मिलने के बाद एक टीम का गठन किया गया. छापेमारी दल में एसडीपीओ के नेतृत्व में पुलिस निरीक्षक विभा कुमारी, एसआई विश्वनाथ शर्मा, एसआई कामेश्वर सिंह सहित मंझौल और चेरिया बरियारपुर के गश्ती दल शामिल थे. हालांकि इस दौरान शराब माफिया भागने में सफल रहे.