कोशी लाइव_नई सोच नई खबर।
सुपौल के जदिया में बदमाशों ने एक बार फिर हाट से घर लौट रहे रेडिमेड व्यवसायी से 18 हजार 500 रुपए और तीन मोबाइल लूट लिए। घटना मंगलवार की देर शाम एसएच 91 पर फुलकहा के पास हुई। जदिया निवासी कार्तिक पौद्दार रेडिमेड कपड़ा बेचने के लिए टिकुलिया हाट गया था। उसी के घर के टोले के बिट्टू और गुड्डू भी बिस्कुट बेचने उसी हाट गए थे। तीनों युवक एक ही टेम्पो से हाट करने गए हुए थे। वापस घर लौटने के क्रम में सुपौल और मधेपुरा जिला की सीमा के पास फुलकहा गांव के पास पहुंचे ही थे कि जदिया की ओर से दो बाइक पर सवार चार हथियारबंद बदमाशों ने रोक दिया और हथियार दिखाकर टेम्पो चला रहे बिट्टू से 8500 रुपए, मोबाइल, रेडिमेड व्यवसायी कार्तिक से दस हजार नगद, मोबाइल और गुड्डू से एक मोबाइल लूट कर फरार हो गए। बिट्टू द्वारा विरोध करने पर बदमाशों ने हथियार के बट से मारकर जख्मी कर दिया। घटना के बाद पीड़ितों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी और जख्मी बिट्टू का इलाज स्थानीय स्तर पर कराया गया। बताया जाता है कि उसके माथे पर गंभीर चोटें आई है। लेकिन खतरे से बाहर बताया जाता है। उधर, थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि पुलिस छानबीन में जुटी हुई है।
सुपौल के जदिया में बदमाशों ने एक बार फिर हाट से घर लौट रहे रेडिमेड व्यवसायी से 18 हजार 500 रुपए और तीन मोबाइल लूट लिए। घटना मंगलवार की देर शाम एसएच 91 पर फुलकहा के पास हुई। जदिया निवासी कार्तिक पौद्दार रेडिमेड कपड़ा बेचने के लिए टिकुलिया हाट गया था। उसी के घर के टोले के बिट्टू और गुड्डू भी बिस्कुट बेचने उसी हाट गए थे। तीनों युवक एक ही टेम्पो से हाट करने गए हुए थे। वापस घर लौटने के क्रम में सुपौल और मधेपुरा जिला की सीमा के पास फुलकहा गांव के पास पहुंचे ही थे कि जदिया की ओर से दो बाइक पर सवार चार हथियारबंद बदमाशों ने रोक दिया और हथियार दिखाकर टेम्पो चला रहे बिट्टू से 8500 रुपए, मोबाइल, रेडिमेड व्यवसायी कार्तिक से दस हजार नगद, मोबाइल और गुड्डू से एक मोबाइल लूट कर फरार हो गए। बिट्टू द्वारा विरोध करने पर बदमाशों ने हथियार के बट से मारकर जख्मी कर दिया। घटना के बाद पीड़ितों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी और जख्मी बिट्टू का इलाज स्थानीय स्तर पर कराया गया। बताया जाता है कि उसके माथे पर गंभीर चोटें आई है। लेकिन खतरे से बाहर बताया जाता है। उधर, थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि पुलिस छानबीन में जुटी हुई है।