कोशी लाइव_नई सोच नई खबर।
रितेश हन्नी*
_चोरों ने मेन गेट काटकर अंदर किया प्रवेश_
सहरसा :- जिला के सदर थाना से महज कुछ कदम की दुरी पर स्थित एक व्यवसायी के ऑफिस में ग्रिल और अलमारी का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने लाखों रुपये उड़ा ले गए। घटना की जानकारी मिलते ही सदर थानाध्यक्ष राजमणि घटना स्थल पर पुलिस बल के साथ पहुंचकर छानबीन में जुट गये। पीड़ित व्यवसायी प्रकाश कुमार अग्रवाल की ओर से सदर थाना में आवेदन देकर मामला दर्ज कराया गया है। पीड़ित द्वारा दिये आवेदन में कहा गया है कि रोज की तरह मेरा स्टाफ/कर्मी ट्रक से सामान अनलोडिंग कराने आया था। आने के बाद उसने देखा कि परिसर के अंदर के दोनों ग्रिल का टाला टूटा हुआ था। वहीं ऑफिस के अंदर मेन गेट का भी ग्रिल और अलमीरा गैस कटर स्व काटा हुआ था। ऑफिस के अंदर जा कर देखा तो अलमारी में रखे दो दिन के बिक्री के रुपये करीब दस लाख दस हजार भी गायब थे। बाकी रखे कागजात सहित अन्य सामान सुरक्षित थे। संचालक प्रकाश कुमार अग्रवाल पत्नी की इलाज हेतु दिल्ली गये हुये थे। वहीं सदर थानाध्यक्ष राजमणि ने बताया कि फिलहाल ऑफिस में कार्यरत अकाउंटेंट द्वारा दिये गए आवेदन पर मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है।
रितेश हन्नी*
_चोरों ने मेन गेट काटकर अंदर किया प्रवेश_
सहरसा :- जिला के सदर थाना से महज कुछ कदम की दुरी पर स्थित एक व्यवसायी के ऑफिस में ग्रिल और अलमारी का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने लाखों रुपये उड़ा ले गए। घटना की जानकारी मिलते ही सदर थानाध्यक्ष राजमणि घटना स्थल पर पुलिस बल के साथ पहुंचकर छानबीन में जुट गये। पीड़ित व्यवसायी प्रकाश कुमार अग्रवाल की ओर से सदर थाना में आवेदन देकर मामला दर्ज कराया गया है। पीड़ित द्वारा दिये आवेदन में कहा गया है कि रोज की तरह मेरा स्टाफ/कर्मी ट्रक से सामान अनलोडिंग कराने आया था। आने के बाद उसने देखा कि परिसर के अंदर के दोनों ग्रिल का टाला टूटा हुआ था। वहीं ऑफिस के अंदर मेन गेट का भी ग्रिल और अलमीरा गैस कटर स्व काटा हुआ था। ऑफिस के अंदर जा कर देखा तो अलमारी में रखे दो दिन के बिक्री के रुपये करीब दस लाख दस हजार भी गायब थे। बाकी रखे कागजात सहित अन्य सामान सुरक्षित थे। संचालक प्रकाश कुमार अग्रवाल पत्नी की इलाज हेतु दिल्ली गये हुये थे। वहीं सदर थानाध्यक्ष राजमणि ने बताया कि फिलहाल ऑफिस में कार्यरत अकाउंटेंट द्वारा दिये गए आवेदन पर मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है।