कोशी लाइव_नई सोच नई खबर।
अक्की।
अक्की।
सहरसा। रेड लाइट एरिया में असामाजिक तत्वों के रहने की सूचना पर सोमवार की शाम अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रभाकर तिवारी के नेतृत्व में रेड लाइट एरिया में छापेमारी की गई। इस दौरान कुछ महिला व पुरुष को हिरासत में लिया गया है।
जानकारी के अनुसार पुलिस के वरीय अधिकारी को सूचना मिली कि रेड लाइट एरिया में असामाजिक तत्व छिपे हुए हैं। जिस आलोक में एसडीपीओ, सदर थानाध्यक्ष राजमणि समेत अन्य द्वारा छापेमारी कर विभिन्न घरों की तलाशी ली गई। इस दौरान महिला-पुरुष को भी हिरासत में लिया गया है। एसडीपीओ ने बताया कि वरीय अधिकारी को यह सूचना मिली है जिस आलोक में छापेमारी की गई और कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। उल्लेखनीय है कि उक्त मोहल्ले के आसपास छिनतई करने व असामाजिक तत्वों के रहने की सूचना मिली थी।