कोशी लाइव_नई सोच नई खबर।
छातापुर।सुपौल।संतोष कुमार भगत
छातापुर विधानसभा क्षेत्र के छातापुर प्रखण्ड स्तरीय पर राजद के अध्यक्ष पद के चयन के लिए एक बैठक का आयोजन शनिवार को पखण्ड मुख्यालय में किया। जिसमें मुख्य रूप सभी कार्यकर्ताओ के समर्थन के बाद पुनः छातापुर राजद प्रखण्ड_अध्यक्ष हसन_अंसारी_ को मनोनीत किया गया । इस दौरान बैठक में सभी शामिल कार्यकर्ताओं ने श्री अंसारी की कार्य की चर्चा भी की और उनके मार्गदर्शन और कुशल नेतृत्व की काफी सराहना की। इस मौके पर पूर्व सांसद महेन्द्र सरदार,पूर्व छातापुर विधानसभा प्रत्याशी अकील अहमद खान,बब्लू कूशियेत,ई राम सुदंर मुखिया,राजू खान, राजेश यादव, व अन्य राजद कार्यकर्ता मौजूद थे ।
छातापुर।सुपौल।संतोष कुमार भगत
छातापुर विधानसभा क्षेत्र के छातापुर प्रखण्ड स्तरीय पर राजद के अध्यक्ष पद के चयन के लिए एक बैठक का आयोजन शनिवार को पखण्ड मुख्यालय में किया। जिसमें मुख्य रूप सभी कार्यकर्ताओ के समर्थन के बाद पुनः छातापुर राजद प्रखण्ड_अध्यक्ष हसन_अंसारी_ को मनोनीत किया गया । इस दौरान बैठक में सभी शामिल कार्यकर्ताओं ने श्री अंसारी की कार्य की चर्चा भी की और उनके मार्गदर्शन और कुशल नेतृत्व की काफी सराहना की। इस मौके पर पूर्व सांसद महेन्द्र सरदार,पूर्व छातापुर विधानसभा प्रत्याशी अकील अहमद खान,बब्लू कूशियेत,ई राम सुदंर मुखिया,राजू खान, राजेश यादव, व अन्य राजद कार्यकर्ता मौजूद थे ।