कोशी लाइव_नई सोच नई खबर।
अक्की।
अक्की।
सहरसा जिला अंतर्गत पतरघट ओपी के धबौली दक्षिण पंचायत के वार्ड तीन में बुधवार की देर रात एक घर में चोरी करने आए चोरों ने गृहस्वामी निरंजन सिंह तथा उनके पुत्र कमलेश कुमार की जमकर पिटाई कर दी। चोरों ने दोनों को ईंट से मारा। इस घटना में दोनों पिता-पुत्र गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जख्मी हालत में स्वजनों ने निरंजन और कमलेश को इलाज के लिए मधेपुरा ले गए। ले जाने के क्रम में ही कमलेश की मौत रास्ते में हो गई। जबकि उनके पिता निरंजन सिंह का इलाज मधेपुरा में चल रहा है। निरंजन की हालत भी चिंताजनक बताई जा रही है। निरंजन सिंह सेवानिवृत्त शिक्षक है।