कोशी लाइव_नई सोच नई खबर।
आरा: बिहार में हर्ष फायरिंग की घटनायें रुकने का नाम नहीं ले रही है। ताजा मामला भोजपुर जिले का हैं जहां मंगलवार की रात एक शादी समारोह में लोगों का खुलेआम हथियार का प्रदर्शन करते वीडियो तेजी से वायरल हो रहा हैं. वीडियों आरा शहर का है,जहां लडकियां डीजे के गानों पर डांस करते नजर आ रही है और युवक नर्तकियों पर पैसा लूटा रहे हैं.इस दौरान कुछ लोग डांस में शामिल होकर फायरिंग कर रहे है. बता दे की हर्ष फायरिंग में अबतक कई लोगों की जान जा चुकी है. कई लोग हर्ष फायरिंग के शिकार हो चुके है.इस बावत बिहार पुलिस मुख्यालय से कई बार कड़े निर्देश भी जारी किये जा चुके है और इस तरह के मामले को रोकने के लिए कोर्ट ने भी निर्देश जारी किये हैं.इस तमाम दावो के वावजूद ऐसे मामले में कोई कमी नहीं आ रही है.