कोशी लाइव_नई सोच नई खबर।
24 नवंबर को पूर्व सांसद पप्पू यादव जनक्रांति मार्च निकम्मी बिहार सरकार के ख़िलाफ़ रोजगार नहीं तो सरकार नहीं को लेकर आंदोलन करेंगे :- पप्पू यादव
रिपोर्टर रतुल कुमार सोनी बेलदौर खगड़िया
खगरिया जिले के बेलदौर प्रखंड के जन अधिकार पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष जय शंकर सुमन ने बताया कि
युवाओं के दिल की धड़कन पूर्व सांसद के आहवान पर दिनांक 24/11/2019 को पटना में राजभवन मार्च का प्रोग्राम रखा गया है! इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बहुत सारी बिंदुओं पर चर्चा के लिए जिला एवम् प्रदेश के संबंधित नेताओं के समक्ष दिनांक 16/11/2019 दिन शनिवार को पंचायत भवन बेलदौर के प्रांगण में होना तय हुआ है! अतः आप सभी साथियों, शुभचिंतकों से नम्र निवेदन है कि सभी लोगों को फोन भी किया जा रहा है, अगर फोन नहीं भी लगता है कभी कभी फिर भी इस न्यूज को पढ़ कर अवश्य बैठक में अवें और भी कई मुद्दों पर चर्चा होगी जिसमें पार्टी, संगठन, के पदाधिकरियों के चयन पर भी चर्चा होगी, इसलिए किसी भी माध्यम से जानकारी मिलती है तो निर्धारित समय के 11 बजे से 12 बजे तक अवश्य आवे, इसके लिए मैं आप सबों का आभारी रहूंगा! आपका विकाश कुमार प्रखंड प्रमुख बेलदौर खगड़िया,.... निवेदक ::- जय शंकर सुमन प्रखंड अध्यक्ष युवा शक्ति बेलदौर खगड़िया एवम् समस्त युवा साथी! आपका भूषण अजय कुमार यादव पिरनगरा, कृष्णा यादव गिरीश यादव माली प्रिंस कुमार मुकेश कुमार गुरुदेव कुमार हेमंत कुमार झलेन्दर कुमार प्रदेश महासचिव लवलेश यादव विनय कुमार सोनू कुमार एवं समस्त साथी।
24 नवंबर को पूर्व सांसद पप्पू यादव जनक्रांति मार्च निकम्मी बिहार सरकार के ख़िलाफ़ रोजगार नहीं तो सरकार नहीं को लेकर आंदोलन करेंगे :- पप्पू यादव
रिपोर्टर रतुल कुमार सोनी बेलदौर खगड़िया
खगरिया जिले के बेलदौर प्रखंड के जन अधिकार पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष जय शंकर सुमन ने बताया कि
युवाओं के दिल की धड़कन पूर्व सांसद के आहवान पर दिनांक 24/11/2019 को पटना में राजभवन मार्च का प्रोग्राम रखा गया है! इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बहुत सारी बिंदुओं पर चर्चा के लिए जिला एवम् प्रदेश के संबंधित नेताओं के समक्ष दिनांक 16/11/2019 दिन शनिवार को पंचायत भवन बेलदौर के प्रांगण में होना तय हुआ है! अतः आप सभी साथियों, शुभचिंतकों से नम्र निवेदन है कि सभी लोगों को फोन भी किया जा रहा है, अगर फोन नहीं भी लगता है कभी कभी फिर भी इस न्यूज को पढ़ कर अवश्य बैठक में अवें और भी कई मुद्दों पर चर्चा होगी जिसमें पार्टी, संगठन, के पदाधिकरियों के चयन पर भी चर्चा होगी, इसलिए किसी भी माध्यम से जानकारी मिलती है तो निर्धारित समय के 11 बजे से 12 बजे तक अवश्य आवे, इसके लिए मैं आप सबों का आभारी रहूंगा! आपका विकाश कुमार प्रखंड प्रमुख बेलदौर खगड़िया,.... निवेदक ::- जय शंकर सुमन प्रखंड अध्यक्ष युवा शक्ति बेलदौर खगड़िया एवम् समस्त युवा साथी! आपका भूषण अजय कुमार यादव पिरनगरा, कृष्णा यादव गिरीश यादव माली प्रिंस कुमार मुकेश कुमार गुरुदेव कुमार हेमंत कुमार झलेन्दर कुमार प्रदेश महासचिव लवलेश यादव विनय कुमार सोनू कुमार एवं समस्त साथी।