कोशी लाइव_नई सोच नई खबर।
मोबाइल का क्रेज किस कदर इंसान की संवेदना समाप्त कर संवेदनहीन बना देता है, इसकी एक झलक शनिवार के शाम दिखी। बाजार स्थित दुर्गा मंदिर परिसर के गांधी पार्क में एक विक्षिप्त व्यक्ति बेहोशी की हालत में तड़प रहा था। लेकिन जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे इस विक्षिप्त को किसी ने अस्पताल नहीं पहंुचाया। गांधी पार्क में बेहोशी की हालत में तड़प रहे विक्षिप्त व्यक्ति के चारों ओर खड़े लोग तमाशबीन बनकर वीडियो बना रहे थे। लेकिन किसी ने उसकी मदद नहीं की और वह गांधी पार्क में बने एक शेड में अर्धनग्न अवस्था में अचेत पड़ा रहा। हालांकि किसी ने पुलिस को सूचना दे दी। सूचना पर पहंुची पुलिस ने आशीष अग्रवाल की मदद से विक्षिप्त व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टर ने विक्षप्त व्यक्ति को बेहतर ईलाज के लिए रेफर कर दिया। चर्चा है विक्षिप्त की किसी दुकानदार ने ठाकुरबाड़ी के पास पिटाई की जिससे उसकी स्थिति गंभीर हो गई। उधर, विक्षिप्त की पिटाई के विरोध में राजद कार्यकर्ताओं ने एनएच 327 ई को कुछ देर के लिए जाम भी कर दिया।
शनिवार को दुर्गा मंदिर परिसर के गांधी पार्क में पड़ा विक्षिप्त। फोटो: कोशी लाइव