कटिहार/कुमार मुकेश चौधरी : कटिहार रेल मंडल अब शराब तस्करों के लिए सेफ जोन बनता जा रहा है। पश्चिम बंगाल की सीमा से सटे रहने की वजह से शराब तस्कर विदेशी और देसी शराब को रेलवे के माध्यम से बुक करा कर लगातार कटिहार ला रहे हैं इसी क्रम में कटिहार स्टेशन के पार्सल गोदाम से आज रेलवे पुलिस ने कृत्रिम फूल के बोरे में छिपाकर लाये गए 672 बोतल विदेशी शराब को बरामद किया है।
आरपीएफ के एक अधिकारी ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि शराब तस्करी रोकने को लेकर रेल पुलिस के द्वारा लगातार छापेमारी की जा रही है। इसी क्रम में आज सुबह 13163 हाटेबाज़ार एक्सप्रेस से यह शराब की खेप कृत्रिम फूल के बोरे में छिपाकर लाये जाने की सूचना आरपीएफ को मिली थी। इसी आलोक में जब पार्सल गोदाम में छापेमारी की गई तो 05 बोरे में कृत्रिम फूलों के साथ करीब 671 बोतल विदेशी शराब की बोतल बरामद की गई है। यह शराब का खेप पश्चिम बंगाल के सियालदह स्टेशन से बुक कराई गई थी।
Only news Complete news.
मधेपुरा,सहरसा,सुपौल एवं बिहार की अन्य जिलों की खबरों का संग्रह।
अगर किसी भी प्रकार की न्यूज़ आपके पास है।तो आप हमें दिए गए नम्बर 9570452002 पर whatsapp द्वारा भेज सकते हैं।
-----------संपादक:-स्टॉलिन अमर अक्की
www.koshilive.com