कोशी लाइव_नई सोच नई खबर:
BY:ETV BHARAT:
BY:ETV BHARAT:
पटना: राजधानी पटना के गांधी मैदान आदर्श थाना में जन अधिकार पार्टी के संरक्षक पप्पू यादव पर 20 लाख रुपये रंगदारी मांगने का मामला दर्ज हुआ है. एग्जीबिशन रोड में रहने वाले बिल्डर प्रभात कुमार ने पप्पू यादव पर जनक्रांति मार्च के लिए 20 लाख रुपये रंगदारी मांगे जाने का एफआईआर दर्ज कराया है. प्रभात मकान डेवलपर्स इंजीनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के मालिक हैं.बिल्डर के मुताबिक, उन्हें 13 नवंबर के दिन एक मोबाइल नंबर से फोन आता है कि वो पप्पू यादव बोल रहे हैं. मंदिरी स्थित अपने आवास पर उनसे मिलना चाहते हैं. बिल्डर ने थाने में दर्ज कराए एफआईआर में बताया है कि वो शाम में जब साढे 6:00 बजे पप्पू यादव के मंदिरी आवास पर पहुंचा, तो पप्पू यादव ने उनसे मिलकर जनक्रांति मार्च के लिए 20 लाख रुपये देने को कहा. बिल्डर ने एफआईआर में लिखा है कि उसने जब इतने पैसे देने में असमर्थता जताई, तो पप्पू यादव ने कहा कि ये रुपये तो उन्हें देने ही पड़ेंगे, नहीं तो इसका अंजाम बहुत महंगा पड़ेगा.
क्या बोले पप्पू यादव
बिल्डर ने एफआईआर में लिखा है कि उसे फिर 15 नवंबर के दिन उसी नंबर से व्हाट्सएप मैसेज पर रंगदारी को लेकर धमकी भी दी जा रही है. डीलर ने पुलिस से गुहार लगाई है कि वो बहुत डर में है. पुलिस उसकी रक्षा करे. मामले पर पप्पू यादव ने ईटीवी भारत संवाददाता को फोन से बातचीत में कहा कि दुनिया तक पहुंचाने के लिए ये पूर्वाग्रह से प्रेरित मामला है. उन्हें बदनाम करने की साजिश है.
बिल्डर ने एफआईआर में लिखा है कि उसे फिर 15 नवंबर के दिन उसी नंबर से व्हाट्सएप मैसेज पर रंगदारी को लेकर धमकी भी दी जा रही है. डीलर ने पुलिस से गुहार लगाई है कि वो बहुत डर में है. पुलिस उसकी रक्षा करे. मामले पर पप्पू यादव ने ईटीवी भारत संवाददाता को फोन से बातचीत में कहा कि दुनिया तक पहुंचाने के लिए ये पूर्वाग्रह से प्रेरित मामला है. उन्हें बदनाम करने की साजिश है.