कोशी लाइव_नई सोच नई खबर:
AKKY:
सहरसा। थाना क्षेत्र के कचरा गांव स्थित नदी में मंगलवार को डूबने से एक बालक की मौत हो गयी। जानकारी के अनुसार, कचरा निवासी टिपन साह का पुत्र बुलबुल कुमार (12) नदी में नहाने गया हुआ था। इसी दौरान अधिक पानी में चले जाने के कारण डूब गया जिससे उसकी मौत हो गई। मौत की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सहरसा भेज दिया। इस मामले में राजस्व कर्मचारी जुगल पाठक ने बताया कि सरकारी नियमानुसार पीड़ित परिवार को लाभ दिया जाएगा।
AKKY:
सहरसा। थाना क्षेत्र के कचरा गांव स्थित नदी में मंगलवार को डूबने से एक बालक की मौत हो गयी। जानकारी के अनुसार, कचरा निवासी टिपन साह का पुत्र बुलबुल कुमार (12) नदी में नहाने गया हुआ था। इसी दौरान अधिक पानी में चले जाने के कारण डूब गया जिससे उसकी मौत हो गई। मौत की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सहरसा भेज दिया। इस मामले में राजस्व कर्मचारी जुगल पाठक ने बताया कि सरकारी नियमानुसार पीड़ित परिवार को लाभ दिया जाएगा।
पानी भरे गढ्डे में डूबने से युवक की हुई मौत
सहरसा। स्थानीय थाना क्षेत्र के जम्हरा गांव में सोमवार की देर रात शौच करने गए एक युवक की मौत पानी भरे गढ्डे में डूबने से हो गई। युवक की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
जानकारी के अनुसार, अतलखा पंचायत जम्हरा निवासी सिकंदर यादव का पुत्र रूपेश यादव (35) सोमवार की रात घर के निकट ही शौच करने गया था। शौच करने के बाद पानी लेने के लिए गढ्डे के पास पहुंचा तो उसका अचानक पैर फिसलने से पानी भरे गढ्डे में जा गिरा जिससे उसकी मौत हो गई। काफी देर तक जब युवक घर नहीं लौटा तो परिजन द्वारा खोजबीन किए जाने के बाद पानी भरे गढ्डे से शव बरामद हुआ। तत्पश्चात ग्रामीणों ने इस घटना की जानकारी सोनवर्षा थाना पुलिस को दी। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस सदल-बल घटनास्थल पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सहरसा भेज दिया। सोनवर्षा थानाध्यक्ष मो. अकमल हुसैन ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर कार्रवाई की जा रही है।