कोशी लाइव_नई सोच नई खबर।
अक्की।
अक्की।
सहरसा। सहरसा के बलवाहाट ओपी के मोहम्मदपुर पंचायत के भवदेवा छोटी ठाकुरबाड़ी के महंथ कापो यादव की बीती रात सुप्तावस्था में अज्ञात बदमाशों ने चाकू एवं दबिया से प्रहार कर निर्मम हत्या कर दी
बताया जाता है कि ठाकुरबाड़ी की 20 एकड़ जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। जमीन विवाद में महंत के हत्या की आशंका जताई जा रही है। मौके पर पहुँची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।
गांव के ही कुछ लोगों के साथ जमीन विवाद का मामला सामने आ रहा है। पुलिस शव को लेकर पोस्टमार्टम के लिए गयी है।