कोशी लाइव_नई सोच नई खबर।
अक्की।
सहरसा: सौर बाजार प्रखंड के सुहथ और कढैया पंचायत में बाढ़ आने से फसल और सैकड़ों घर बर्बाद हो गया है जिसका जायजा सहरसा विधानसभा के भावी विधायक रंजीत यादव ने लिया और बाढ़ से ग्रस्त लोगों को सही मुआवजा दिलाने की आश्वासन दिया। और वहाँ उपस्थित सौर बाजार के प्रमुख प्रतिनिधि मो• नूर आलम, सुहथ पंचायत के समिति प्रतिनिधि अवधेश कुमार यादव, शिक्षक नेता अजीत कुमार, छात्र राजद नेता मुकेश कुमार यादव, मनोज यादव, पंकज कुमार ,अनिल यादव ,राजनीति यादव, नवाब साहेब इत्यादि लोग मौजूद थे
अक्की।
सहरसा: सौर बाजार प्रखंड के सुहथ और कढैया पंचायत में बाढ़ आने से फसल और सैकड़ों घर बर्बाद हो गया है जिसका जायजा सहरसा विधानसभा के भावी विधायक रंजीत यादव ने लिया और बाढ़ से ग्रस्त लोगों को सही मुआवजा दिलाने की आश्वासन दिया। और वहाँ उपस्थित सौर बाजार के प्रमुख प्रतिनिधि मो• नूर आलम, सुहथ पंचायत के समिति प्रतिनिधि अवधेश कुमार यादव, शिक्षक नेता अजीत कुमार, छात्र राजद नेता मुकेश कुमार यादव, मनोज यादव, पंकज कुमार ,अनिल यादव ,राजनीति यादव, नवाब साहेब इत्यादि लोग मौजूद थे