कोशी लाइव_नई सोच नई खबर।
अक्की।
अक्की।
मधेपुरा। अपराधिक घटनाओं को
अंजाम देने की योजना बना रहे तीन बदमाशों को कुमारखंड पुलिस ने देसी पिस्तौल व एक जिदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार बदमाशों ने कपड़ा व्यवसायी से 48 हजार रुपये लूट की घटना में संलिप्तता को स्वीकार कर लिया है। जानकारी के अनुसार रविवार की शाम सिंहपुर गढि़या पंचायत के गढि़या गांव निवासी नंदन कुमार के घर बदमाशों के जुटने की जानकारी पुलिस को मिली। बदमाशों के जमा होने की सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष दीपक चन्द्र दास के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने छापेमारी कर त्रिवेणीगंज(सुपौल)थाना के डपरखा निवासी कौशल कुमार,गोन्हा त्रिवेणीगंज निवासी गौरव कुमार एवं शंकरपुर थाना के बरयाही एवं वर्तमान सदर थाना मधेपुरा के जयप्रकाश नगर निवासी निलेश कुमार को देशी पिस्तौल और एक जिदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार निलेश कुमार ने पुलिस के समक्ष शनिवार को छर्रापट्टी गांव में एसएच-91 पर मुरलीगंज हाट बाजार के कपड़ा व्यवसायी दिलीप कुमार भगत के साथ लूट की घटना को दो अन्य साथियों के साथ घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार की। सोमवार एसपी संजय कुमार ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि निलेश कुमार बाइक लूट कांड में जेल में बंद था। 18 अक्टूबर से 25 अक्तूबर तक आयोजित होने वाले इंटर टेस्ट परीक्षा को लेकर पेरोल पर जेल से बाहर आया है और शनिवार को अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर मुरलीगंज के कपड़ा व्यवसायी के साथ लूट की घटना को अंजाम दिया है। इसके बाद गढि़या गांव में त्रिवेणीगंज(सुपौल)थाना के दो साथियों के साथ अपराध को अंजाम देने की योजना बना रहे थे। इसी दौरान गुप्त सूचना पर छापामारी कर देसी पिस्तौल एवं एक कारतूस तथा एक बाइक के साथ तीनों गिरफ्तार किया गया है।