कोशी लाइव_नई सोच नई खबर।
अक्की।
अक्की।
मधेपुरा। शुक्रवार को खादी भंडार स्थित एक हेयर कटिग सैलून के नजदीक खड़ी एक बाइक की डिक्की तोड़कर उच्चकों ने एक लाख दस हजार रुपयों से भरा बैग उड़ा लिया। इसके अलावा बैग में रखा सात एटीएम कार्ड, तीन चेकबुक और एक रसोई गैस की किताब भी चुरा ले गया।
इस संबंध में पतरघट थाना क्षेत्र के विशनपुर का रहने वाला किराना व्यवसायी जयशंकर प्रसाद ने सदर थाने में लिखित की शिकायत की है।
अपने आवेदन में पीड़ित जयशंकर प्रसाद ने बताया है कि वह अपने एसबीआइ बैंक एकाउंट से एक लाख दस हजार रुपये की निकासी कर घर लौट रहा था। मगर सैलून के समीप बाल कटाने के उद्देश्य से बाइक खड़ी कर दिया। किंतु सैलून में अधिक भीड़ होने के कारण समीपवर्ती एक बर्तन की दुकान में धनतेरस पर बर्तन खरीदने चला गया। लौटकर जब आया और अपनी बाइक की डिक्की खोला तो रुपये भरा बैग गायब था। जबकि उस बैग में रुपयों के अलावा सात एटीएम कार्ड, चेकबुक और भारत कुकिंग गैस का एक बुक भी था।