कोशी लाइव_नई सोच नई खबर।
सहरसा। सुपौल जिले के चकडुमरिया निवासी शिवकुमार साह बेहोशी की हालत में शनिवार की शाम सोनबरसा ओपी क्षेत्र के बसैना गांव से बरामद किया गया। ग्रामीणों ने युवक को बेहोशी की हालत में देख पुलिस को इसकी सूचना दी। ग्रामीणों द्वारा युवक को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।
बेहोश युवक के पास बरामद कागजात के आधार पर उसकी पहचान हुई। युवक का बहनोई स्थानीय बेंगहा टोल निवासी भूषण साह सहित परिजन अस्पताल पहुंचे। पीड़ित युवक के बहनोई ने बताया कि दस दिन पूर्व ही शिव ने नई आटो खरीदी थी। शनिवार को दिन के दस बजे दो लोगों द्वारा सहरसा के लिए ऑटो रिजर्व कराया गया। इसके बाद वो सुपौल से सहरसा के लिए निकला था। लेकिन दोपहर से ही न तो उसका फोन लग रहा था और न ही कोई संपर्क हो पाया। देर शाम लोगों ने फोन पर सूचना दी कि उनका साला बसौना गांव में बेहोश पड़ा हुआ है। युवक का ऑटो व अन्य सामान गायब था।