कोशी लाइव_नई सोच नई खबर।
अक्की।
अक्की।
श्रीनगर थाना क्षेत्र के बेलासद्दी गांव स्थित राम टोला के पास शनिवार को बाइक सवार से दस हजार रुपये और मोबाइल फोन लूटकर भाग रहे एक बदमाश को ग्रामीणों ने पकड़ लिया। जबकि दूसरा बदमाश भागने में सफल रहा। बताया गया कि श्रीनगर थाने के लक्ष्मीपुर भगवती स्थित चैनपुर वार्ड तीन के मो. जावेद बाइक से कुमारखंड जा रहे थे। बेलासद्दी गांव स्थित राम टोला के पास बाइक पर सवार दो अपराधी ओवर टेक कर मो. जावेद की बाइक को रोका।
बदमाशों ने जावेद से दस हजार रुपये और एक मोबाइल फोन लूटकर पश्चिम दिशा की ओर निकल गया। इसी बीच पीड़ित बाइक सवार युवक ने हल्ला करते हुए बदमाशों का पीछा किया। गुड़िया गांव स्थित मोड़ के पास ग्रामीणों के द्वारा हल्ला करने पर दोनों बदमाश बाइक छोड़कर भागने लगा। लेकिन ग्रामीणों ने खदेड़ कर एक अपराधी को पकड़ लिया।
जबकि दूसरा अपराधी लूटे गये रुपये और मोबाइल फोन लेकर फरार हो गया। ग्रामीणों ने पकड़े गये एक बदमाश और उसकी बाइक पुलिस के हवाले कर दिया।पकड़ा गया बदमाश रानीपट्टी वार्ड 12 का रविंद्र कुमार यादव है। श्रीनगर के प्रभारी थानाध्यक्ष अयूब अंसारी ने बताया कि केस दर्ज कर बदमाश को जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही।