कोशी लाइव_नई सोच नई खबर।
बिहार के 5 विधानसभा उपचुनाव और एक लोकसभा उपचुनाव पर चुनाव होने जा रहा है।आगामी 21 अक्टूबर को जहाँ वोटिंग होने वाला है वही 24 अक्टूबर को वोट की गिनती किया जाएगा।सहरसा जिला के सिमरीबख्तियारपुर में उपचुनाव होने जा रहा है।जहां NDA के तरफ से डॉ अरुण यादव ने नामांकन किया है वही राजद के तरफ जफर आलम और VIP से दिनेश साहनी ने उम्मीदवार है।
लेकिन सिमरीबख्तियारपुर के जमीनी मुद्दे आज भी एक तरह नदारद है।सभी उम्मीदवार अपने अपने जातीय समीकरण में के आकलन में ही बिज़ी है।
जन अधिकार छात्र परिषद के प्रदेश महासचिव पुनपुन यादव ने सिमरीबख्तियारपुर विधानसभा उपचुनाव में छात्र और युवाओं के मुद्दे को लेकर आक्रोश व्यक्त किया है।पुनपुन यादव ने कहा कि आज सिमरीबख्तियारपुर में एक भी सरकारी कॉलेज और न ही एक भी सरकारी डिग्री कॉलेज आज़ादी के बाद कोई भी जनप्रतिधि ने स्थापित कर सका है।जिससे सिमरीबख्तियारपुर के छात्रों और युवाओं को आज भी पलायन करके दूसरे शहर में जाकर उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए मजबूर है।जिसकी तादात लगभग लाखो में है।शिक्षा के क्षेत्र में सिमरीबख्तियारपुर आज भी बिहार के सबसे पिछले पायदान पर है।शिक्षा माफियाओं के भरोसे आज भी यहाँ की शिक्षा विभाग चल रही है।स्वाथ्य के नाम पर सिमरीबख्तियारपुर में आज सुबिधा का घोर अभाव है।अनुमंडल अस्पताल बनने के बाबजूद भी कोई सुबिधा नही रहती है।सिर्फ बारे बारे भवन खड़ा है।डॉक्टर और इलाज की भारी कमी होने से इलाके के मरीज को दूर के शहर में जाने को आज भी मजबूर हो रहा है।मुख्यमंत्री के खास योजना में से एक सात निश्चय में महालूट मचा हुआ है।पंचायत से लेकर ब्लॉक तक दलाल की मनमानी चलती है।जिससे खास कर आम जनता में खासे आक्रोश है।रोजगार के लिए आज भी सिमरीबख्तियारपुर में एक भी उद्योग स्थापित नही किया जा सके जिसके चलते आज भी लाखों मजदूर पलायन करने के लिए मजबूर है।हत्त्या और लूट आम बात हो गयी है।सिमरीबख्तियारपुर में अब जनप्रतिधि भी सुरक्षित नही है।पिछले दिनों सरोजा पंचायत के मुखिया पति राजकुमार शर्मा की हत्त्या की गुत्थी आज तक सुलझा नही पाए है।हत्त्यारा को अभी तक गिरप्तार नही करने से समाज मे भारी आक्रोश दिखा जा रहा है जबकि आरोपी के नाम की चर्चा हर चोक चौराहे पर खुले आम चर्चा का विषय बना हुआ है।
पुनपुन यादव ने आह्वान किया है कि 21 अक्टूबर को सभी लोगों मतदान जरूर करें।विकास के मुद्दे पर जो बात करते है वैसे लोग को अपना वोट दे ताकि सिमरीबख्तियारपुर का विकास हो सकें।छात्र और युवाओं को इस चुनाव में सबसे ज्यादा चढ़ बढ़ कर भाग लेना चाहिए।ताकि आज जो छात्र और युवाओं की समस्या है उसका जवाब दिया जा सके।एक नए जनप्रतिधि का चुनाव कर सके ।
![]() |
पुनपुन यादव |
बिहार के 5 विधानसभा उपचुनाव और एक लोकसभा उपचुनाव पर चुनाव होने जा रहा है।आगामी 21 अक्टूबर को जहाँ वोटिंग होने वाला है वही 24 अक्टूबर को वोट की गिनती किया जाएगा।सहरसा जिला के सिमरीबख्तियारपुर में उपचुनाव होने जा रहा है।जहां NDA के तरफ से डॉ अरुण यादव ने नामांकन किया है वही राजद के तरफ जफर आलम और VIP से दिनेश साहनी ने उम्मीदवार है।
लेकिन सिमरीबख्तियारपुर के जमीनी मुद्दे आज भी एक तरह नदारद है।सभी उम्मीदवार अपने अपने जातीय समीकरण में के आकलन में ही बिज़ी है।
जन अधिकार छात्र परिषद के प्रदेश महासचिव पुनपुन यादव ने सिमरीबख्तियारपुर विधानसभा उपचुनाव में छात्र और युवाओं के मुद्दे को लेकर आक्रोश व्यक्त किया है।पुनपुन यादव ने कहा कि आज सिमरीबख्तियारपुर में एक भी सरकारी कॉलेज और न ही एक भी सरकारी डिग्री कॉलेज आज़ादी के बाद कोई भी जनप्रतिधि ने स्थापित कर सका है।जिससे सिमरीबख्तियारपुर के छात्रों और युवाओं को आज भी पलायन करके दूसरे शहर में जाकर उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए मजबूर है।जिसकी तादात लगभग लाखो में है।शिक्षा के क्षेत्र में सिमरीबख्तियारपुर आज भी बिहार के सबसे पिछले पायदान पर है।शिक्षा माफियाओं के भरोसे आज भी यहाँ की शिक्षा विभाग चल रही है।स्वाथ्य के नाम पर सिमरीबख्तियारपुर में आज सुबिधा का घोर अभाव है।अनुमंडल अस्पताल बनने के बाबजूद भी कोई सुबिधा नही रहती है।सिर्फ बारे बारे भवन खड़ा है।डॉक्टर और इलाज की भारी कमी होने से इलाके के मरीज को दूर के शहर में जाने को आज भी मजबूर हो रहा है।मुख्यमंत्री के खास योजना में से एक सात निश्चय में महालूट मचा हुआ है।पंचायत से लेकर ब्लॉक तक दलाल की मनमानी चलती है।जिससे खास कर आम जनता में खासे आक्रोश है।रोजगार के लिए आज भी सिमरीबख्तियारपुर में एक भी उद्योग स्थापित नही किया जा सके जिसके चलते आज भी लाखों मजदूर पलायन करने के लिए मजबूर है।हत्त्या और लूट आम बात हो गयी है।सिमरीबख्तियारपुर में अब जनप्रतिधि भी सुरक्षित नही है।पिछले दिनों सरोजा पंचायत के मुखिया पति राजकुमार शर्मा की हत्त्या की गुत्थी आज तक सुलझा नही पाए है।हत्त्यारा को अभी तक गिरप्तार नही करने से समाज मे भारी आक्रोश दिखा जा रहा है जबकि आरोपी के नाम की चर्चा हर चोक चौराहे पर खुले आम चर्चा का विषय बना हुआ है।
पुनपुन यादव ने आह्वान किया है कि 21 अक्टूबर को सभी लोगों मतदान जरूर करें।विकास के मुद्दे पर जो बात करते है वैसे लोग को अपना वोट दे ताकि सिमरीबख्तियारपुर का विकास हो सकें।छात्र और युवाओं को इस चुनाव में सबसे ज्यादा चढ़ बढ़ कर भाग लेना चाहिए।ताकि आज जो छात्र और युवाओं की समस्या है उसका जवाब दिया जा सके।एक नए जनप्रतिधि का चुनाव कर सके ।