कोशी लाइव:अक्की
सदर थाना क्षेत्र से सटे गोबरगढा स्थित हरिजन प्राथमिक विद्यालय में मध्याह्न भोजन में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए 50 हजार रुपये रंगदारी मांगने पहुंचे दो लोगों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया। बाकी अन्य आधा दर्जन लोग ग्रामीणों के जमा होने पर अपनी बाइक छोड़कर भाग गया।
मौके से पुलिस ने तीन बाइक को जप्त कर सदर थाना लाया। घटना के संबंध में प्रभारी प्रधानाचार्य प्रदीप पासवान ने बताया कि स्कूल में बच्चों के लिए मध्याह्न भोजन बन रहा था। इसी दौरान रविन्द्र यादव व एक अन्य नशे की हालत में स्कूल पहुंचा और भोजन बनाने की तस्वीर लेते हुए 50 हजार रुपये की रंगदारी मांगी। जिसका विरोध करने पर मेरे साथ हाथापाई भी किया।
थोड़ी देर बाद करीब आधा दर्जन व्यक्ति हथियार से लैस होकर हंगामा करने लगा। जिससे कारण पढ़ाई कर रहे सभी बच्चे हथियारबंद लोगों को देख कर भागने लगा। बच्चों में मची अफरातफरी व हथियारबंद लोगों के स्कूल पहुंचने की जानकारी मिलने पर ग्रामीण स्कूल में जमा होने लगे। जिसके बाद सभी अपनी अपनी बाइक छोड़कर भाग गया। घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने भी स्कूल में हुई घटना के खिलाफ हंगामा मचाया।
घटना की जानकारी मिलने पर पहुंची सदर थाना पुलिस ने ग्रामीणों के कब्जे से दोनों लोगों को हिरासत में ले लिया। बाइक जब्त कर थाना लाया गया। सदर थानाध्यक्ष राजमणी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। कार्रवाई की जा रही है। हालांकि स्कूल के हेडमास्टर द्वारा घटना की जानकारी जिला शिक्षा विभाग को नहीं दी गई। डीपीओ एमडीएम मनोज कुमार ने कहा कि घटना की जानकारी नहीं मिली है। घटना की जानकारी मिलने पर कार्रवाई की जाएगी