कोशी लाइव: विकास तांती
बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के रंगीनियां गांव स्थित बजरंगबली मंदिर से आगे टेम्पो पर बैठे एक आर्मी के जवान से विपरीत दिशा से आ रहे बाइक सवार दो उचक्कों ने झपट्टा मार हाथ में रखे 40 हजार रुपये से भरा बैग छीनकर रानीबाग की दिशा में फरार हो गये।
पीड़ित जवान चकभारो पंचायत के वार्ड नंबर 3 पहाड़पुर बाजार निवासी रामबहादुर सहनी ने बताया कि वह उड़ीसा के बेलांगी जिले के वडमाल में आर्मी के जवान में ड्यूटी करते हैं। गुरुवार की दोपहर करीब दो बजे के आसपास थाना स्थित एसबीआई शाखा से 40 हजार रुपए की निकासी की। रुपये और दो एटीएम कार्ड, पैन कार्ड, आधार कार्ड, पासबुक को एक झोला में रख लिये।
रानीबाग पहुंच वहां से पहाड़पुर जाने के लिए टेम्पो पर बैठा। रंगीनियां गांव स्थित बजरंगबली मंदिर से थोड़ी आगे टेम्पो के पहुंचने पर विपरीत दिशा से आ रहे एक बाइक पर दो सवार उचक्कों ने झपट्टा मार झोला को छीनकर रानीबाग की दिशा में चलते बने। इस बावत थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने बताया कि प्राप्त आवेदन पर मामले की जांच पड़ताल पुलिस द्वारा की जा रही है।