कोशी लाइव:
छातापुर। सुपौल।से संवाददाता
संतोष कुमार भगत की रिपोर्ट
प्रखंड अंतर्गत सोहटा पंचायत के मध्य विद्यालय पट्टीरतनसार के शिक्षक अपने मन मर्जी से स्कूल चलाते है। जब मन बंद और जब मन स्कूल को खोलने का कार्य करते है।इसको लेकर पोषक क्षेत्र के बच्चों की शिक्षा पर प्रश्न जिन्ह लगता दिख रहा है। इसको लेकर लोगों में शिक्षा विभाग के प्रति गुस्सा व्याप्त है। पोषक क्षेत्र के लोगों का कहना बुधवार समय के 1:30 बजे आज फिर स्कूल बन्द था। ग्रामीण का कहना है कि विद्यालय में 4 शिक्षक पदस्थापित है लेकिन आज 1 ही शिक्षक रीता कुमारी विद्यालय में थी । कभी भी सभी शिक्षक एक साथ विद्यालय में बने नही रहते है ना ही विद्यालय स समय खोला जाता है ।ना ही स समय बंद किया जाता है शिक्षक एवं प्रधानाध्यापक के द्वारा मन मानी तरीका से विद्यालय का संचालन किया जाता है। जो कि विद्यालय में 300 से ऊपर विद्यार्थी नामांकित है लेकिन विद्यालय में सही तरह से पठन-पाठन एवं विद्यालय का संचालन नही होने के कारण बहुत ही कम लगभग 15-60 के आसपास ही विद्यार्थी स्कूल जाते हैं। लोगों ने कहा कि उनलोगों ने स्कूल की लचर विधि व्यवस्था को लेकर CRC एवं प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी लल्लू पासवान को आवेदन देकर शिकायत भी किये। जबकि मोबाइल से भी आज की स्थिति की शिकायत की गई लेकिन किसी भी तरह का कोई भी करवाई नही की जाती है जिस कारण से इस विद्यालय का ये हाल बना हुआ है। मुख्य रूप से अंजय कुमार, शंकर चौधरी, पंकज चौधरी, नाथो शर्मा, मिश्रीलाल दास, गणेश कुमार,राजकुमार दास, अन्य सभी उपस्थित थे। समाचार सहयोगी: श्रवण चौधरी।
छातापुर। सुपौल।से संवाददाता
संतोष कुमार भगत की रिपोर्ट
प्रखंड अंतर्गत सोहटा पंचायत के मध्य विद्यालय पट्टीरतनसार के शिक्षक अपने मन मर्जी से स्कूल चलाते है। जब मन बंद और जब मन स्कूल को खोलने का कार्य करते है।इसको लेकर पोषक क्षेत्र के बच्चों की शिक्षा पर प्रश्न जिन्ह लगता दिख रहा है। इसको लेकर लोगों में शिक्षा विभाग के प्रति गुस्सा व्याप्त है। पोषक क्षेत्र के लोगों का कहना बुधवार समय के 1:30 बजे आज फिर स्कूल बन्द था। ग्रामीण का कहना है कि विद्यालय में 4 शिक्षक पदस्थापित है लेकिन आज 1 ही शिक्षक रीता कुमारी विद्यालय में थी । कभी भी सभी शिक्षक एक साथ विद्यालय में बने नही रहते है ना ही विद्यालय स समय खोला जाता है ।ना ही स समय बंद किया जाता है शिक्षक एवं प्रधानाध्यापक के द्वारा मन मानी तरीका से विद्यालय का संचालन किया जाता है। जो कि विद्यालय में 300 से ऊपर विद्यार्थी नामांकित है लेकिन विद्यालय में सही तरह से पठन-पाठन एवं विद्यालय का संचालन नही होने के कारण बहुत ही कम लगभग 15-60 के आसपास ही विद्यार्थी स्कूल जाते हैं। लोगों ने कहा कि उनलोगों ने स्कूल की लचर विधि व्यवस्था को लेकर CRC एवं प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी लल्लू पासवान को आवेदन देकर शिकायत भी किये। जबकि मोबाइल से भी आज की स्थिति की शिकायत की गई लेकिन किसी भी तरह का कोई भी करवाई नही की जाती है जिस कारण से इस विद्यालय का ये हाल बना हुआ है। मुख्य रूप से अंजय कुमार, शंकर चौधरी, पंकज चौधरी, नाथो शर्मा, मिश्रीलाल दास, गणेश कुमार,राजकुमार दास, अन्य सभी उपस्थित थे। समाचार सहयोगी: श्रवण चौधरी।