कोशी लाइव:@विकास तांती
गड़बड़ी का आरोप
सहरसा। मीर टोला निवासी परवेज आलम में अंजार आलम आलम अंसार आलम सरफराज आलम पर मस्जिद के हिसाब किताब में गड़बड़ी करने का आरोप लगाया है।
सीमेंट कंपनी के सेल्स ऑफिसर को हथियार दिखाकर बदमाशों ने रुपये, मोबाइल सहित अन्य सामान छीन लिए। सेल्स आफिसर अंशु तिवारी ने इस संबंध में सदर थाना में आवेदन देकर बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
उन्होंने बताया कि वह शुक्रवार की रात सुपौल जिले से काम समाप्त कर बाइक से वापस लौट रहे थे। सुखासन गांव के समीप बाइक सवार तीन बदमाशों ने ओवरटेक कर रोक लिया। एक ने पिस्तौल सटाकर पर्स में रखे12 सौ रुपए, मोबाइल फोन सहित अन्य कागजात ले लिया।
गड़बड़ी का आरोप
सहरसा। मीर टोला निवासी परवेज आलम में अंजार आलम आलम अंसार आलम सरफराज आलम पर मस्जिद के हिसाब किताब में गड़बड़ी करने का आरोप लगाया है।