कोशी लाइव:अक्की
सहरसा।
सहरसा: जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय संरक्षक सह सांसद पप्पू यादव शुक्रवार को रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष से मिलकर कोसी की लंबित रेल परियोजना में पर्याप्त राशि देने व नई ट्रेन परिचालन कराने का अनुरोध किया। सांसद की मांग पर फिलहाल जनहित ट्रेन में द्वितीय श्रेणी के एससी बोगी लगाने की स्वीकृति दी गई जबकि अन्य को बजट में शामिल करने का भरोसा दिया गया।
सहरसा।
सहरसा: जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय संरक्षक सह सांसद पप्पू यादव शुक्रवार को रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष से मिलकर कोसी की लंबित रेल परियोजना में पर्याप्त राशि देने व नई ट्रेन परिचालन कराने का अनुरोध किया। सांसद की मांग पर फिलहाल जनहित ट्रेन में द्वितीय श्रेणी के एससी बोगी लगाने की स्वीकृति दी गई जबकि अन्य को बजट में शामिल करने का भरोसा दिया गया।
सांसद ने सहरसा-फारबिसगंज, बनमनखी-बिहारीगंज, निर्मली-सकरी रेलखंड के अमान परिवर्तन कार्य में तेजी लाने व समय पर पूर्ण कर ट्रेनों का परिचालन शुरू कराने का अनुरोध किया। उन्होंने सुपौल, मधेपुरा, सहरसा व पूर्णिया कोर्ट को मॉडल स्टेशन बनाने के साथ-साथ सहरसा में उपमंडल कार्यालय खोलने का आग्रह किया। समर्पित मांग पत्र में उन्होंने डिब्रुगढ-दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस का ठहराव खगड़िया में करने, वैशाली एक्सप्रेस का परिचालन सहरसा से कराने, अलीगढ़ के लिए ट्रेन देने, सहरसा से बंगलौर के लिए सीधी ट्रेन देने, सहरसा से मुंगेर होते हुए रांची के लिए ट्रेन चलाने समेत अन्य कई मांगों को रखा। जबकि सहरसा-कुशेश्वर स्थान हेतु सर्वे पूरा होने के बाद कार्य शुरू कराने, बिहपुर, चौसा, आलमनगर, उदाकिशुनगंज से बथनाहा तक नई रेल लाइन की स्वीकृति देने, कुरसेला-बिहारीगंज से खुर्दा, सिंहेश्वर, कुमारखंड होते हुए बलुआ, वीरपुर तक रेल लाइन की स्वीकृति देने का अनुरोध किया। उन्होंने मांगपत्र को बजट में शामिल कर सभी मांगों पर गंभीरता से विचार करने का आग्रह किया। सांसद के आग्रह पर जनहित में द्वितीय श्रेणी का कोच लगाने की बात कही गई। जबकि हमसफर जो मुंबई तक जाएगी उसका परिचालन जल्द शुरू कराने का भरोसा दिया गया।