कोशी लाइव:
इकबाल राजा
कोशी लाइव,कुमारखंड (मधेपुरा)
प्रखण्ड के रौता पंचायत स्थित हरिबोला गाँव निवासी प्रकाश कुमार बादल की पुत्री प्रिया पल्लवी बादल ने राज्यस्तरीय सब जूनियर स्पोर्ट्स में उन्होंने लंबी कदू में स्वर्ण, 100 मीटर में कांस्य, उंची कूद में स्वर्ण, कब्बडी में स्वर्ण, तथा 200 मीटर दौड़ स्वर्ण पदक जीत कर बिहार का नाम ऱोशन किया था । उक्त बातें मौके पर स्पोर्ट्स डेवलपमेंट इंडिया द्वारा उन्हें विभिन्न पदक समेत प्रशासित पत्र से सम्मानित किया गया था। अब प्रिया पल्लवी बादल रास्ट्रीय स्तर में जलवा दिखाएगी।
प्रिया बादल का सलेक्शन नेशनल टीम में होने के उपरांत फरवरी 2019 में श्रीलंका जा रही है भारतीय टीम में भी सिलेक्ट है।
प्रिया का कहना हैं,आगे चल कर समाज के गरीब नि सहाय लोगो के लिए बहुत कुछ करना चाहती है।
हम सभी को भी प्रिया से बहुत उम्मीदें है कि अपने देश का नाम रौशन करने में सफलता प्राप्त हो:
इकबाल राजा
कोशी लाइव,कुमारखंड (मधेपुरा)
प्रखण्ड के रौता पंचायत स्थित हरिबोला गाँव निवासी प्रकाश कुमार बादल की पुत्री प्रिया पल्लवी बादल ने राज्यस्तरीय सब जूनियर स्पोर्ट्स में उन्होंने लंबी कदू में स्वर्ण, 100 मीटर में कांस्य, उंची कूद में स्वर्ण, कब्बडी में स्वर्ण, तथा 200 मीटर दौड़ स्वर्ण पदक जीत कर बिहार का नाम ऱोशन किया था । उक्त बातें मौके पर स्पोर्ट्स डेवलपमेंट इंडिया द्वारा उन्हें विभिन्न पदक समेत प्रशासित पत्र से सम्मानित किया गया था। अब प्रिया पल्लवी बादल रास्ट्रीय स्तर में जलवा दिखाएगी।
प्रिया बादल का सलेक्शन नेशनल टीम में होने के उपरांत फरवरी 2019 में श्रीलंका जा रही है भारतीय टीम में भी सिलेक्ट है।
प्रिया का कहना हैं,आगे चल कर समाज के गरीब नि सहाय लोगो के लिए बहुत कुछ करना चाहती है।
हम सभी को भी प्रिया से बहुत उम्मीदें है कि अपने देश का नाम रौशन करने में सफलता प्राप्त हो: