कोशी लाइव:
@इकबाल राजा
कुमारखंड(मधेपुरा)श्री-श्री 108 अष्टयाम टेंगराहा सिकयाहा संघ के तत्वाधान आयोजित होने वाला दो दिवसीय वार्षिक अष्टयाम सोमवार को संपन्न हो गया|बिराटनगर(नेपाल)के महिला मंडली की कलाकारों ने भक्त श्रधालुओं का दिल जीत लिया|एक वर्ष से प्रत्येक महीने के पूर्णिमा को आयोजित होने वाले रामधुनी अष्टयाम रविवार और सोमवार को आयोजित किया गया|इस अवसर पर आसपास के कुल-20 मंडली ने इसमें अपनी भागीदारी निभाई|मौके पर युवा कलाकारों ने जहाँ कला के माध्यम से रामधुनी की प्रस्तुति की वहीँ बिराटनगर(नेपाल)से आई महिला मंडली की महिला गायिका कलाकार कविता और गीता एवं बलराम की जोड़ी ने मौजूद भक्त श्रधालुओ का दिल जीत लिया|इस अवसर पर स्थानीय भोकराहा के दल्लू यादव,मछ्हा के अर्जुन मंडल,चंदेश्वरी शर्मा,रामकुमार पोद्दार,ढलाय दास,महेश्वरी यादव अष्टयाम मंडली ने भाग लेकर आश्त्याम संपन्न कराया|मौके पर आयोजन समिति के द्वारा सभी प्रतिभागी मंडली के सदस्यों को गीता और मंडली भेंट कर सम्मानित किया गया|इस अवसर पर संजय कुमार(शिक्षक)अध्यक्ष प्रमोद यादव,बिजेंद्र यादव,अनमोल यादव,आमोद यादव,सुरेन्द्र यादव,अशोक यादव,दिलीप यादव,रामू यादव,शिवनारायण ठाकुर,चंदेश्वरी यादव,इंदल यादव,नागो यादव,मैनी सरदार,जगदीश यादव,सीताराम यादव,मिश्रीलाल मेहता,राजेन्द्र मेहता,आलोक कुमार,विशाल कुमार आदि ने रामधुनी अष्टयाम को सफल बनाने में मुख्य भूमिका निभाया|
@इकबाल राजा
कुमारखंड(मधेपुरा)श्री-श्री 108 अष्टयाम टेंगराहा सिकयाहा संघ के तत्वाधान आयोजित होने वाला दो दिवसीय वार्षिक अष्टयाम सोमवार को संपन्न हो गया|बिराटनगर(नेपाल)के महिला मंडली की कलाकारों ने भक्त श्रधालुओं का दिल जीत लिया|एक वर्ष से प्रत्येक महीने के पूर्णिमा को आयोजित होने वाले रामधुनी अष्टयाम रविवार और सोमवार को आयोजित किया गया|इस अवसर पर आसपास के कुल-20 मंडली ने इसमें अपनी भागीदारी निभाई|मौके पर युवा कलाकारों ने जहाँ कला के माध्यम से रामधुनी की प्रस्तुति की वहीँ बिराटनगर(नेपाल)से आई महिला मंडली की महिला गायिका कलाकार कविता और गीता एवं बलराम की जोड़ी ने मौजूद भक्त श्रधालुओ का दिल जीत लिया|इस अवसर पर स्थानीय भोकराहा के दल्लू यादव,मछ्हा के अर्जुन मंडल,चंदेश्वरी शर्मा,रामकुमार पोद्दार,ढलाय दास,महेश्वरी यादव अष्टयाम मंडली ने भाग लेकर आश्त्याम संपन्न कराया|मौके पर आयोजन समिति के द्वारा सभी प्रतिभागी मंडली के सदस्यों को गीता और मंडली भेंट कर सम्मानित किया गया|इस अवसर पर संजय कुमार(शिक्षक)अध्यक्ष प्रमोद यादव,बिजेंद्र यादव,अनमोल यादव,आमोद यादव,सुरेन्द्र यादव,अशोक यादव,दिलीप यादव,रामू यादव,शिवनारायण ठाकुर,चंदेश्वरी यादव,इंदल यादव,नागो यादव,मैनी सरदार,जगदीश यादव,सीताराम यादव,मिश्रीलाल मेहता,राजेन्द्र मेहता,आलोक कुमार,विशाल कुमार आदि ने रामधुनी अष्टयाम को सफल बनाने में मुख्य भूमिका निभाया|