कोशी लाइव:अक्की
इस मौके पर मौजूद कांग्रेस के कई बड़े नेताओं ने फुलों का गुलदस्ता देकर उनका पार्टी में गर्मजोशी से स्वागत किया. इस दौरान कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने पार्टी में उनके शामिल होने पर खुशी का इजहार किया. वहीं, प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल ने कहा कि कांग्रेस में उनके शामिल होने से पार्टी को और मजबूती मिलेगी
वैशाली से रह चुकीं है सांसद
पटना: पूर्व सांसद लवली सिंह अपनी पार्टी बिहार पीपुल्स पार्टी के सैंकड़ों समर्थकों के साथ कांग्रेस में शामिल हो गईं. कांग्रेस प्रदेश कार्यालय सदाकत आश्रम में प्रदेश अध्यक्ष डॉ मदन मोहन झा और प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई.
कॉन्सेप्ट इमेज.
इस मौके पर मौजूद कांग्रेस के कई बड़े नेताओं ने फुलों का गुलदस्ता देकर उनका पार्टी में गर्मजोशी से स्वागत किया. इस दौरान कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने पार्टी में उनके शामिल होने पर खुशी का इजहार किया. वहीं, प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल ने कहा कि कांग्रेस में उनके शामिल होने से पार्टी को और मजबूती मिलेगी
वैशाली से रह चुकीं है सांसद
लवली सिंह वैशाली से पूर्व सांसद रह चुकी हैं. उनके कांग्रेस में शामिल होने के बाद ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि वह शिवहर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र की सीट पर दावेदारी कर सकती हैं. मालूम हो कि लवली आनंद बिहार पीपुल्स पार्टी के संस्थापक और पूर्व सांसद आनंद मोहन की पत्नी हैं. कई दलों में यात्रा करने के बाद एक बार फिर वह कांग्रेस में शामिल हो गईं हैं.