कोशी लाइव@कन्हैया कुमार।
सहरसा: आखिर क्या हो गया है सहरसाको? किस की काली नजर लग गयी है इस जिले को। आज शाम सदर थाना के कोसी चौक निवासी पंकज साह के घर धार्मिक अनुष्ठान में शामिल होने उनके फुफेरे शाले अमित साह अपनी स्कॉर्पियो गाड़ी से पहुँचे ।इतने में R 15 बाईक पर सवार तीन अपराधी उधर से गुजर रहे थे। अमित साह स्कार्पियो गाड़ी से नीचे उतरकर सामान लेकर अपने बहनोई के घर जा रहे थे, कि उसी समय अपराधी उधर से गुजरे। बाईक अमित के पाँव के ऊपर से गुजार दी। अमित ने इसका विरोध किया कि इस तरह से गाड़ी क्यों चलाते हैं। इतने में बाईक से एक युवक उतरा और उसने अमित से पूछा कि हमको पहचानते हो? अमित ने कहा हम आपको नहीं पहचानते नहीं हैं।
बस इतनी सी बात पर उस अपराधी ने अमित के सर पर पिस्टल सटाकर गोली मार दी। अमित वहीं गिर गया। आसपास के लोग उसे उठाकर सूर्या अस्पताल ले गए जहां अमित को मृत घोषित कर दिया गया।
पुलिस ने तत्काल प्रत्यक्षदर्शी की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त बाइक सहित 6 लोगों को हिरासत में ले लिया है. मृतक अमित साह कोसी चौक निवासी अपने बहनोई पंकज साह के यहां एक कार्यक्रम में शरीक होने सहरसा आया था.
अभी लाश सदर अस्पताल में है और मृतक के परिजन और स्थानीय लोग लाश का पस्तमार्टम नहीं होने दे रहे हैं। लगातार बढ़ते अपराध से आमलोग परेशान हाल हैं ।मृतक अमित शाह की उम्र 35 वर्ष थी और वे खगड़िया जिले पिलनगरा गाँव के रहने वाले हैं। वाकई सहरसा में अपराधियों की समानांतर सरकार चल रही है। लोगों के आक्रोश से लग रहा है कि कल भी सहरसा में अपराधियों के खिलाफ बबाल काटेंगे।