कोशी लाइव:अक्की
मधेपुरा। श्रीनगर थाना के टिकुलिया लक्ष्मीपुर पथ स्थित इमली गाछी चौक पर टै्रक्टर एवं बाइक की टक्कर में बाइक सवार का बायां पैर टूट गया।
जानकारी के अनुसार, परमानंद पुर वार्ड संख्या 11 निवासी भोगेन्द्र साह अपने बाइक से रामनगर की ओर जा रहे थे। इसी दौरान पुरैनी वार्ड संख्या 14 निवासी सत्यनारायण मेहता का टैक्टर खेत की ओर से इमली गाछी चौक के समीप टिकुलिया लक्ष्मीपुर पथ पर चढ़ रहा था। टैक्टर चढ़ने के स्थान पर स्थानीय लोगों का खेत घेराबंदी किया हुआ था। इस कारण बाइक सवार की नजर टैक्टर पर नहीं गया। इस कारण आमने सामने जबरदस्त टक्कर हो गई। टक्कर से भोगेन्द्र साह बाएं पैर की हड्डी टूट गई। इस दौरान वह बेहोश होकर वही गिर पड़ा। स्थानीय लोगों द्वारा जख्मी हालत में उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुमारखंड में भर्ती कराया गया। जहां उसका इलाज चल रहा है।