कोशी लाइव,कुमारखंड(मधेपुरा)इकबाल राजा/श्रीनगर थाना पुलिस ने बिजली के तार समेत सामानो की चोरी करने वाले अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।जानकारी के अनुसार दो वर्ष पुर्व थाना क्षेत्र के लक्षमीपुर भगवती पंचायत के चैनपुर गांव में राजीव गांधी ग्रामीण विघुतिकरण योजना के तहत विघुतिकरण का कार्य किया जा रहा थ इसी दौरान विघुतिकरण कार्य कर रहे युवक पवन कुमार सहयोगी के मदद से सामनों की रखवाली के दौरान बिजली के तार समेत अन्य सामान्य की चोरी कर लिया था।इसे लेकर योजना के संवेदक द्वारा श्रीनगर थाना कांड संख्या16/16दर्ज कराकर शंकरपुर थाना क्षेत्र निवासी पवन कुमार समेत अन्य को अभियुक्त बनाया था।इसे लेकर थाना अध्यक्ष रवीश रंजन ने पुलिस बल के साथ छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया।इस संबंध में थाना अध्यक्ष ने बताया कि गुप्त सुचना पर आरोपी पवन कुमार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में मंडल कारा मधेपुरा भेज दिया गया है।
Friday, 23 November 2018

MADHEPURA:बिजली के तार चोरी का आरोपी गिरफ्तार,भेजा जेल
Tags
# मधेपुरा
Share This

About कोशी लाइव_नई सोच नई खबर
मधेपुरा
Labels:
मधेपुरा
कोशी लाइव
यहाँ आप कोशी क्षेत्र के आसपास सभी जिलों मधेपुरा, सहरसा,सुपौल।तथा अपने प्रखंड ओर पंचायत की सटीक खबरें पढ़ सकते हैं।
अगर किसी भी प्रकार की न्यूज़ आपके पास है।तो आप हमें दिए गए नम्बर 9570452002 पर whatsapp द्वारा भेज सकते हैं।
-----------संपादक:-स्टॉलिन अमर अक्की
www.koshilive.com
Author Details
स्टालिन अमर अक्की {मधेपुरा}
MOB:9570452002 7739152002