कोशी लाइव@अक्की।पूर्णिया।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से 15 दिवसीय पुरुष नसबंदी पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत सदर अस्पताल परिसर से गुरुवार को सारथी जनजागरण रथ रवाना किया गया। इस रथ को सिविल सर्जन डॉ. कृष्ण मोहन पूर्वे ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह रथ जिले के विभिन्न क्षेत्रों में लोगों के बीच पुरुष नसबंदी को लेकर मोबलाइजेशन का काम करेगा। यह कार्यक्रम जिले में 22 नवम्बर से शुरू होकर 6 दिसम्बर तक चलेगा। इसके निमित्त पहले चरण में मोबलाइजेशन का काम किया जायेगा। यह कार्यक्रम हालांकि 6 दिसम्बर तक चलेगा। उन्होंने बताया कि 28 नवम्बर से 6 दिसम्बर तक जिले के विभिन्न अस्पतालों में पुरुष नसबंदी के लिए शिविर लगाए जायेंगे। उन्होंने बताया कि इसके लिए जिले से लेकर गांव तक कार्यों के क्रियान्वयन के लिए विभागीय कार्य पूरा कर लिया गया है। इस कार्यक्रम के लिए अलग से प्रखंड में पदाधिकारी से लेकर कार्यरत कर्मियों को सूचीबद्ध कर लगा दिया गया है। इस मौके पर जिला कार्यक्रम प्रबंधक ब्रजेश कुमार, अस्पताल अधीक्षक डॉ. जीके घोष, हेल्थ मैनेजर शिम्पी कुमारी, संजय कुमार दिनकर, दीपक कुमार झा समेत अन्य कई अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।
Sunday, 25 November 2018

पूर्णिया:पुरुष नसबंदी पखवाड़ा को ले सारथी जनजागरण रथ रवाना
Tags
# पूर्णिया
Share This

About कोशी लाइव_नई सोच नई खबर
पूर्णिया
Labels:
पूर्णिया
कोशी लाइव
यहाँ आप कोशी क्षेत्र के आसपास सभी जिलों मधेपुरा, सहरसा,सुपौल।तथा अपने प्रखंड ओर पंचायत की सटीक खबरें पढ़ सकते हैं।
अगर किसी भी प्रकार की न्यूज़ आपके पास है।तो आप हमें दिए गए नम्बर 9570452002 पर whatsapp द्वारा भेज सकते हैं।
-----------संपादक:-स्टॉलिन अमर अक्की
www.koshilive.com
Author Details
स्टालिन अमर अक्की {मधेपुरा}
MOB:9570452002 7739152002