AKKY@कोशी लाइव:
सहरसा : न्यू कॉलोनी निवासी उमेश साह हत्याकांड के मुख्य आरोपित कुशाग्र कुमार उर्फ गब्बर मल्लिक ने गुरूवार को पुलिस दबिश के बाद न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया। उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों उमेश साह के घर में घुसकर मारपीट के बाद उमेश की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में पांच लोगों को नामजद और करीब 20 अज्ञात को आरोपित किया गया था। पुलिस ने घटना के दिन ही राजा मल्लिक को गिरफ्तार कर लिया था। जबकि दूसरे आरोपित चंदन कुमार भगत ने पुलिस अधीक्षक के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया था जिसे न्यायालय ने नाबालिग मानते हुए बाल सुधार गृह भेजने का निर्देश दिया था। इस मामले के मुख्य आरोपित गब्बर मल्लिक ने सीजेएम के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया। अब इस मामले के दो नामजद की तलाश में पुलिस जुटी है। थानाध्यक्ष आरके ¨सह ने बताया कि अन्य आरोपित की गिरफ्तारी को लेकर भी छापेमारी की जा रही है। गिरफ्तारी नहीं होने की स्थिति में कोर्ट के आदेश से कुर्की जब्ती की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि कुछ अज्ञात के नाम भी सामने आए हैं जिसकी गिरफ्तारी को लेकर कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि गब्बर मल्लिक को पुलिस रिमांड पर लेने की कार्रवाई की जाएगी।
सहरसा : न्यू कॉलोनी निवासी उमेश साह हत्याकांड के मुख्य आरोपित कुशाग्र कुमार उर्फ गब्बर मल्लिक ने गुरूवार को पुलिस दबिश के बाद न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया। उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों उमेश साह के घर में घुसकर मारपीट के बाद उमेश की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में पांच लोगों को नामजद और करीब 20 अज्ञात को आरोपित किया गया था। पुलिस ने घटना के दिन ही राजा मल्लिक को गिरफ्तार कर लिया था। जबकि दूसरे आरोपित चंदन कुमार भगत ने पुलिस अधीक्षक के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया था जिसे न्यायालय ने नाबालिग मानते हुए बाल सुधार गृह भेजने का निर्देश दिया था। इस मामले के मुख्य आरोपित गब्बर मल्लिक ने सीजेएम के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया। अब इस मामले के दो नामजद की तलाश में पुलिस जुटी है। थानाध्यक्ष आरके ¨सह ने बताया कि अन्य आरोपित की गिरफ्तारी को लेकर भी छापेमारी की जा रही है। गिरफ्तारी नहीं होने की स्थिति में कोर्ट के आदेश से कुर्की जब्ती की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि कुछ अज्ञात के नाम भी सामने आए हैं जिसकी गिरफ्तारी को लेकर कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि गब्बर मल्लिक को पुलिस रिमांड पर लेने की कार्रवाई की जाएगी।
अगलगी में एक घर राख
सहरसा। प्रखंड के सरबेला पंचायत अंतर्गत सरबेला गांव के वार्ड नं 09 में बुधवार को में आग लग जाने से एक घर जलकर खाक हो गया। घर मालिक जुबेर आलम, पिता ओनाजिर आलम ने बताया कि घर के ही बच्चों के द्वारा अलाव जलाने के दौरान आग लगने से फूस का घर समेत घर में रखे सभी सामान जलकर राख हो गये। आग तब लगी, जब पत्नी अपने एक बच्चे के साथ खेत में काम करने गई थी। वही हमलोग हजरत मुहम्मद के जुलूस में भाग लेने के लिए घर के सभी पुरुष गए हुए थे। उसी दौरान घर में आग लग गयी। पीड़ित परिवार ने अंचलाधिकारी व ओपी अध्यक्ष को लिखित आवेदन देकर मुआवजे की मांग की है। अंचलाधिकारी अक्षयवट तिवारी ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है। राजस्व कर्मचारी को जांच कर मुआवजा की कार्रवाई की जाएगी।