@स्टालिन_अमर_अक्की #_कोशी क्षेत्रिये समाचार
समस्तीपुर/बिहार: बिहार पुलिस इनदिनों बिना हेलमेट और सीट बेल्ट के वाहन चलानेवालों के खिलाफ अभियान चला रही है। जिसके तहत जगह जगह पुलिस चेकिंग कर रही है और ट्रैफिक नियम की अनदेखी करनेवालों का चालान काटा जा रहा है। लेकिन समस्तीपुस में SAF जवान ने तो हद ही कर दी। उसने एक व्यक्ति का सिर केवल इसलिए फोड़ दिया क्योंकि उसने हेलमेट नहीं पहन रखा थ।
इस घटना के बाद समस्तीपुर एसपी ने आरोपी SAF पुलिसकर्मी को तत्काल प्रभाव से टर्मिनेट कर दिया है। ये घटना समस्तीपुर नगर थाना की है। जहां पुलिस वाहन चेकिंग अभियान के तहत बिना हेलमेट मोटरसाइकिल चलानेवालों और सीट बेल्ट बिना गाड़ी चलानेवालों से जुर्माना वसूल रही है।
इसी दौरान वहां से एक व्यक्ति अपनी मोटरसाइकिल से गुजर रहा था और उसने हेलमेट नहीं पहन रखा था। उसे SAF जवान ने रुकने का इशारा किया। लेकिन जब मोटरसाइकिल सवार नहीं रूका तो SAF जवान ने उसके सिर पर डंडा दे मारा। डंडे की मार से मोटरसाइकिल सवार मृणाल मणि बुरी तरह से घायल हो गया। जिसके बाद उसे पास के नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया।
उसके सिर में तीन टांके लगाए गए। इस घटना से गुस्साए लोगों ने समस्तीपुर के मुख्य सड़क को जाम कर दिया। गुस्साई भीड़ आरोपी SAF जवान के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रही थी। लोगों का ये भी आरोप है कि पुलिस वाहन चेकिंग के दौरान अवैध वसूली करती है।