@स्टालिन_अमर_अक्की #_कोशी क्षेत्रिये समाचार
सुपौल/बिहार: सुपौल में बीती रात आये आंधी कुछ घरों में सन्नाटा पसार कर चली गयी। सुपौल में बीती रात मौत की आंघी और बारिश ने दो लोगों की जान ले ली।जिले में आंधी और बारिश के बीच बज्रपात से दो दिनों में अब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी है। ताजा मामला सदर थाना क्षेत्र के मारीचा गांव का है जहां आज घर से बाहर काम कर रहे पवन मंडल की बज्रपात की चपेट में आने से मौत हो गयी।
प्रिंस/सुपौल
सुपौल/बिहार: सुपौल में बीती रात आये आंधी कुछ घरों में सन्नाटा पसार कर चली गयी। सुपौल में बीती रात मौत की आंघी और बारिश ने दो लोगों की जान ले ली।जिले में आंधी और बारिश के बीच बज्रपात से दो दिनों में अब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी है। ताजा मामला सदर थाना क्षेत्र के मारीचा गांव का है जहां आज घर से बाहर काम कर रहे पवन मंडल की बज्रपात की चपेट में आने से मौत हो गयी।
वहीं दूसरी घटना छातापुर थाना क्षेत्र की है जहां बज्रपात से एक 14 वर्षीय लड़की की मौत हो गयी। ये घटना छातापुर थाना क्षेत्र के मोहम्मद गंज वार्ड नं 1 की है ।जहां किशोरी के साथ तीन बकरी की भी गयी जान गयी है। मृतका शुशीला कुमारी की मौत से उसके के घर मातम पसरा है ।
इससे पहले कल दोपहर को भी प्रतापगंज इमामपट्टी मे बज्रपात से एक रिटायर पुलिस कर्मी की मौत हो गयी थी । दो दिनों में मौत की इस आंघी से लोग सदमे में है।