04मार्च,2018 @कोशी क्षेत्रिये समाचार
शहरमें एकओर जहां लोग होलीके जश्न में डूबे हुए थे तो दूसरीओर सहरसा बस्ती मेंअपराधियों ने पूर्व वार्ड पार्षदके गाड़ी पर आधा दर्जन सेअधिक राउंड गोली चलाकर दहशतफैला दी।हालांकि गोलीबारी में कोई जख्मी नहीं हुआ।गोलीबारी की घटना सीसीटीवी कैमरे फुटेज मेंभी कैदहै। घटना के संबंध में पूर्व पार्षद मो औवेश कर्णी उर्फ चुन्नाने सदर थानामें आवेदन देकर बताया कि शुक्रवार की शाम वह मुख्य सड़क से सटे उत्तर अवस्थितअपने बैठकमें अपने पिता मो करामात अली, बड़े भाई अबु बकर उर्फ मुन्ना,कौशर, सलाउद्दीन के साथ बैठकर बातचीतकररहे थे। इसीदौरानमो हासिम,मो लाल, मो परवेज, जावेद, शोएब, फिरोज, हयात चार पहिया वाहन सेआस पास घुमने लगे। इसी दौरान बुलेट बाईक पर सवार दो व्यक्ति पीछे आयाऔर पीछे बैठे जावेद ने जान मारने की नियतसे छह राउंड फायरिंग किया।हालांकि घटनामें किसी कोगोली नहींलगी लेकिन मेरे भाई की गाड़ीपर तीन गोली लगी।घटना की जानकारी मिलने पर सदर थाना पुलिस पहुंची और मौके सेएक खाली खोखाभीबरामद कियागया। चुन्ना ने सदर थानामें आवेदन देकर आरोपियों सहित अमन,अगम परमो लाल के लाइसेंसी हथियार से गोलीबारी कर पिता,भाई व खुद परजान मारने कीनियत से हमला करने का आरोप लगाते हुएसदर थानामें कारवाई करने की मांग कीहै। सदर थानाध्यक्ष आरके सिंह ने बताया बतायाकि घटनास्थल से खाली खोखा मिला हैसाथ ही दिए गए सीसीटीवी फुटेज की जांच कीजा रही है। उन्होंने कहाकि सभी पहलुओं की जांच की जा रहीहै।
शहरमें एकओर जहां लोग होलीके जश्न में डूबे हुए थे तो दूसरीओर सहरसा बस्ती मेंअपराधियों ने पूर्व वार्ड पार्षदके गाड़ी पर आधा दर्जन सेअधिक राउंड गोली चलाकर दहशतफैला दी।हालांकि गोलीबारी में कोई जख्मी नहीं हुआ।गोलीबारी की घटना सीसीटीवी कैमरे फुटेज मेंभी कैदहै। घटना के संबंध में पूर्व पार्षद मो औवेश कर्णी उर्फ चुन्नाने सदर थानामें आवेदन देकर बताया कि शुक्रवार की शाम वह मुख्य सड़क से सटे उत्तर अवस्थितअपने बैठकमें अपने पिता मो करामात अली, बड़े भाई अबु बकर उर्फ मुन्ना,कौशर, सलाउद्दीन के साथ बैठकर बातचीतकररहे थे। इसीदौरानमो हासिम,मो लाल, मो परवेज, जावेद, शोएब, फिरोज, हयात चार पहिया वाहन सेआस पास घुमने लगे। इसी दौरान बुलेट बाईक पर सवार दो व्यक्ति पीछे आयाऔर पीछे बैठे जावेद ने जान मारने की नियतसे छह राउंड फायरिंग किया।हालांकि घटनामें किसी कोगोली नहींलगी लेकिन मेरे भाई की गाड़ीपर तीन गोली लगी।घटना की जानकारी मिलने पर सदर थाना पुलिस पहुंची और मौके सेएक खाली खोखाभीबरामद कियागया। चुन्ना ने सदर थानामें आवेदन देकर आरोपियों सहित अमन,अगम परमो लाल के लाइसेंसी हथियार से गोलीबारी कर पिता,भाई व खुद परजान मारने कीनियत से हमला करने का आरोप लगाते हुएसदर थानामें कारवाई करने की मांग कीहै। सदर थानाध्यक्ष आरके सिंह ने बताया बतायाकि घटनास्थल से खाली खोखा मिला हैसाथ ही दिए गए सीसीटीवी फुटेज की जांच कीजा रही है। उन्होंने कहाकि सभी पहलुओं की जांच की जा रहीहै।