@स्टॉलिन_अमर_अक्की)*:-कोशी क्षेत्रिये समाचार
बीएनएमयू में छात्रसंघ चुनाव के लिए नामांकन के अंतिम दिन बुधवार को विश्वविद्यालय कैंपस और कॉलेजों में भारी गहमा-गहमी रही। कई संगठनों के प्रत्याशी जुलूस निकाल कर अबीर-गुलाल लगाते कॉलेज परिसर पहुंचे। नामांकन को लेकर उनके समर्थकों में खासा उत्साह देखा गया।
.स्वस्तिका .सुमित कुमार.राजु कुमार,गुंजेश कुमार.आजाद कुमार. मो सद्दाम.आशीष कुमार
ने अपना नामांकन दाखिल किया।
बीएनएमयू में छात्रसंघ चुनाव के लिए नामांकन के अंतिम दिन बुधवार को विश्वविद्यालय कैंपस और कॉलेजों में भारी गहमा-गहमी रही। कई संगठनों के प्रत्याशी जुलूस निकाल कर अबीर-गुलाल लगाते कॉलेज परिसर पहुंचे। नामांकन को लेकर उनके समर्थकों में खासा उत्साह देखा गया।
नामांकन के अंतिम दिन छात्र राजद, एआईएसएफ, एसएफआई, एनएसयूआई, जाप, एबीवीपी, आइसा, जदयू, रालोसपा, आम आदमी पार्टी सहित अन्य पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया। पर्चा दाखिल करने वालों में एआईएसएफ की पूजा कुमारी, मो. महबूब, आर्यन, सोल्जर सहित अन्य शामिल थे। एबीवीपी समर्थित रोहित कुमार, दिलीप यादव, प्रेरणा स्वाति, पल्लवी कुमारी, विराट राज, साक्षी कुमारी, सोनी कुमारी,प्रिंस कुमार राज, सौरभ कुमार सहित अन्य ने पर्चा भरा।
छात्र राजद की ओर से अक्षय सिद्धांत, आशीष अमन, लक्ष्मण कुमार, सोनू कुमार, अभिमन्यू कुमार, विभा कुमारी, रूपेश कुमार आदि ने नामांकन दाखिल किया। एनएसयूआई की ओर से अमित कुमार, श्रीकांत कुमार, अविनाश कुमार, अंजनी कुमारी, राहुल कुमार, शिवशंकर कुमार आदि ने पर्चा दाखिल किया।
वहीं टी पी कॉलेज मधेपुरा से जन अधिकार छात्र परिषद पैनल से अध्यक्ष:-निधि कुमारी.उपाध्यक्षक:-अनिल कुमार.कोषाध्यक्ष:- मो अश्फाक ,सचिव:-हेमन्त कुमार ,संयुक्त सचिव:-रोशन कुमार
विवि प्रतिनिधि.स्वस्तिका .सुमित कुमार.राजु कुमार,गुंजेश कुमार.आजाद कुमार. मो सद्दाम.आशीष कुमार
ने अपना नामांकन दाखिल किया।