19feb,2018 @कोशी क्षेत्रिये समाचार
सहरसा। थाना क्षेत्र के विराटपुर गांव मे रविवार को सड़क की मापी करा रहे संवेदक पर बाइक सवार बदमाशों ने गोली चला दी। हालांकि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। संवेदक विराटपुर गांव निवासी शंभू ¨सह ने थाने में आवेदन देकर सुरक्षा का अनुरोध किया है। दिए आवेदन में कहा है कि वह गांव में ही सड़क की नापी करा रहा था इसी दौरान एक उजली रंग की बाइक से परोकिया गांव निवासी अरुण यादव व रवींद्र यादव एवं दूसरी बाइक पर दो लोग पहुंचे और गाली-गलौज करते हुए उनपर गोली चला दी। हालांकि वो बाल-बल बच गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया और आरोपी के घर पकोरिया गांव पहुंचकर घटना में प्रयुक्त बाइक जबत कर ली। जानकारी के अनुसार पूर्व में संवेदक शंभू ¨सह के ट्रैक्टर के टेलर की चोरी हो गयी थी। जिसमें उनके द्वारा अरूण शर्मा को नामजद आरोपित बनाया गया था। इसी बात को लेकर गोली चलाने की बात कही जा रही है। थानाध्यक्ष मो. इजहार आलम ने बताया कि आवेदन के आलोक में कार्रवाई की जा रही है।
सहरसा। थाना क्षेत्र के विराटपुर गांव मे रविवार को सड़क की मापी करा रहे संवेदक पर बाइक सवार बदमाशों ने गोली चला दी। हालांकि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। संवेदक विराटपुर गांव निवासी शंभू ¨सह ने थाने में आवेदन देकर सुरक्षा का अनुरोध किया है। दिए आवेदन में कहा है कि वह गांव में ही सड़क की नापी करा रहा था इसी दौरान एक उजली रंग की बाइक से परोकिया गांव निवासी अरुण यादव व रवींद्र यादव एवं दूसरी बाइक पर दो लोग पहुंचे और गाली-गलौज करते हुए उनपर गोली चला दी। हालांकि वो बाल-बल बच गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया और आरोपी के घर पकोरिया गांव पहुंचकर घटना में प्रयुक्त बाइक जबत कर ली। जानकारी के अनुसार पूर्व में संवेदक शंभू ¨सह के ट्रैक्टर के टेलर की चोरी हो गयी थी। जिसमें उनके द्वारा अरूण शर्मा को नामजद आरोपित बनाया गया था। इसी बात को लेकर गोली चलाने की बात कही जा रही है। थानाध्यक्ष मो. इजहार आलम ने बताया कि आवेदन के आलोक में कार्रवाई की जा रही है।