04feb,2018 @कोशी क्षेत्रिये समाचार
अक्की, सहरसा।
अक्की, सहरसा।
पामा पंचायत के पंसस जुलीप्रताप के गायब होने के मामले में पति द्वारा अपहरण का रिपोर्ट दर्ज कराने के 48 घंटे के अंदर एसडीपीओ प्रभाकर तिवारी के निर्देश पर ओपी अध्यक्ष ने बरामद करने में सफलता हासिल किया।
बरामद पंसस जुलीप्रताप के बरामदगी से मामला अपहरण का नहीं प्रेम प्रसंग का साबित हुआ। एसडीपीओ प्रभाकर तिवारी ने बताया कि जुलीप्रताप के पति राजीव रंजन प्रताप के आवेदन पर दर्ज रिपोर्ट में 5 लोगों को नामजद किया गया है। नामजद आरोपी सोनबर्षा थाना क्षेत्र के चण्डी स्थान गाजीपैता बसबिटी निवासी मृत्यूजंय यादव पुलिस पकड़ में आने पर पूछताछ किये जाने से गायब पंसस जुलीप्रताप की बरामदगी में सफलता हाथ लगी है।
एसडीपीओ ने कहा दो माह पूर्व उक्त पंसस के पति पर जानलेवा हमला हुआ था। जिसमें पस्तपार पंचायत के पंसस विश्वनाथ साह को गोली लगी थी। पंसस पति राजीव रंजन प्रताप ने वर्तमान प्रमुख पति पूर्व पंसस सदस्य जयकांत यादव को नामजद किया था। उनकी पत्नी पंसस जुलीप्रताप के गायब होने से से उक्त दोनों मामले को पुलिस गंभीरता से जांच कर रही हैं। उन्होंने कहा नामित पुलिस पकड़ में आये मृत्यूजंय का आचरण के बारे में खंगाला रही हैं।
ओपी अध्यक्ष रूदल कुमार ने बताया कि शनिवार की अहले सुबह विशनपुर के कहरा मौड़ से गायब पंसस को बरामद किया गया है।
वरीय पुलिस पदाधिकारी का निर्देश के आलोक में कारवाई की जा रही हैं। दोनों पक्ष के परिजनों मामले को सलटाने में जुटे है। खासकर बरामद पंसस के पति राजीव रंजन प्रताप को भरोसा हैं कि उनकी पत्नी उनके साथ रहने के लिए राजी है। सौरबाजार थाना में बरामद पंसस को उनका लड़का रीतु कुमार पति सहित परिजन समझा बुझा कर अपने घर ले जाने की प्रयास में लगे है। खबर प्रेषण तक संशय बनी रही।