:Fri, 23 Feb 2018 06:20 PM @कोशी क्षेत्रिये समाचार
सहरसा। नगर पंचायत के रानीबाग में बाइक की डिक्की तोड़कर रुपये निकालते उचक्के को ग्रामीणों ने धरदबोचा और जमकर पिटाई कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस उचक्के से पूछताछ कर रही है।
पीड़ित चंद्रकिशोर साह पिता बिजेन्द्र साह भगवानपुर भटौनी निवासी ने बताया कि उसने पंजाब नेशनल बैंक की रानीबाग शाखा से 25 हजार रुपये की निकासी की। बैंक ने तीन बंडल 10 के नोट भी दिए, जिसे मैं अपनी बाइक की डिक्की में रख दिया और शेष पैसे अपनी जेब में रखा लिया। रुपये निकासी के बाद साथ चल रही उसकी पत्नी ने नाश्ता करने की इच्छा जाहिर की। इसके बाद वे लोग रानीबाग स्थित पहाड़पुर वाले के नाश्ते की दुकान पर गये और दुकान के सामने अपनी बाइक खड़ी कर अंदर चले गए। इसी दौरान दुकान के स्टाफ ने शोर मचाया कि बाइक की डिक्की से कोई कुछ निकाल रहा है। हल्ला होने पर लोगों ने पाइक की डिक्की से रुपये निकाल रहे एक चोर को धर दबोचा। हालांकि इस दौरान साथ में रहे उसके दो साथी एक हजार रुपये लेकर भागने में सफल रहे। इस संदर्भ में थानाध्यक्ष रणवीर कुमार ने बताया कि रानीबाग से डिक्की तोड़कर रुपये निकालते एक उचक्के को हिरासत में लिया गया है। हालांकि उसका दो साथी भागने में सफल रहे। पकड़े गये उचक्के ने पूछताछ में अपना नाम धीरज कुमार पिता रामलाल यादव गेड़ाबाड़ी जिला कटिहार बताया है। इसके पास से कुछ आपत्तिजनक सामान और चाभी का गुच्छा गुच्छा बरामद किया गया है।