02feb,2018 @कोशी क्षेत्रिये समाचार
मधेपुरा। सदर थाना अन्तर्गत सुखासन गांव में बुधवार की रात दरवाजे से चोरों ने अखिलेश कुमार का बाइक चुरा लिया। बाइक चोरी की घटना को लेकर अखिलेश कुमार के द्वारा गुरूवार को सदर थाना में आवेदन दिया गया है। सदर थाना में दिए आवेदन में अखिलेश कुमार ने कहा है कि बुधवार की रात दरवाजे पर बाइक लगाकर सोने चला गया। सुबह जब ¨नद खुली तो बाइक नहीं था। काफी खोजने के बाद भी बाइक का कुछ पता नहीं चला।